Nawada News: पति और 3 साल की बच्ची को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई महिला, अब थाना पहुंचा मामला
नवादा के नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ ये मामला है. शादी के बाद पत्नी का बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के नीम टोला मोहल्ला के रहने वाले निक्की कुमार नाम के युवक से संबंध था.
![Nawada News: पति और 3 साल की बच्ची को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई महिला, अब थाना पहुंचा मामला Nawada News: woman Leaving husband with 3-years-old baby and absconded with her lover ann Nawada News: पति और 3 साल की बच्ची को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई महिला, अब थाना पहुंचा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/0a40177d0d91b41a6a8307d779979275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादाः नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्यार की खातिर एक महिला ने अपने पति और तीन साल की बच्ची को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई है. पता चलने के बाद पति ने थाना में आवेदन देकर पूरी बात बताई. अब वह न्याय के लिए भटक रहा है.
शादी के बाद पत्नी का बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के नीम टोला मोहल्ला के रहने वाले निक्की कुमार नाम के युवक से संबंध था. शादी के बाद कुछ दिन तक ठीक-ठाक चला. तीन साल की बच्ची भी है. अब उसकी पत्नी घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. कहा कि 23 अप्रैल को सुबह घर से पत्नी निकली उसके बाद लौटकर नहीं आई है. बाद में फोन पर जानकारी मिली कि वो प्रेमी के साथ फरार हो गई है.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Statement: प्रशांत किशोर के आरोप के बाद आया सीएम नीतीश कुमार का पहला रिएक्शन, पढ़ें क्या कहा
अब प्रेमी ही दे रहा जान मारने की धमकी
इधर, पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर आरोप लगाया है कि अब वो युवक निक्की कुमार जान मारने की धमकी भी दे रहा है. उसने कहा कि अपनी पत्नी को छोड़ दो नहीं तो इसका अंजाम भी भुगतना होगा. इस पूरे मामला में नगर थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
पत्नी को मासूम बच्ची की फिक्र नहीं
पति ने कहा कि उसकी पत्नी कौवाकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. साल 2018 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह हुआ था, लेकिन पत्नी ने अपनी मासूम बेटी तक का फिक्र नहीं किया और एक युवक के साथ फरार हो गई. उसने कहा कि रात में बेटी अपनी मां को याद कर रोती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)