नवादा: बिहार के नवादा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. गुरुवार की सुबह खेत से उसकी लाश मिली. युवक की पहचान गोविंदपुर थाना इलाके के विशुनपुर गांव निवासी 18 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई. वह इस गांव के गढ़पर मोहल्ला का रहने वाला था. बुधवार की रात घटना को अंजाम दिया गया. गुरुवार की सुबह धान के खेत से शव बरामद किया गया. उसके शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं.


घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर-फतेहपुर मार्ग को विशुनपुर गांव के पास जाम कर दिया. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जाम हटाने के लिए लोगों को समझाया. 18 वर्षीय युवक रोशन कुमार अपने पिता संजय राजवंशी का एकमात्र पुत्र था. उसकी तीन बहनें हैं. पिता कमाने के लिए दिल्ली में है तो वहीं मां दो दिन पहले ही अपनी बहन के यहां गई है. इस हत्या से पूरा गांव सदमे में है. युवक मजदूरी करता था.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में अपराधी बेखौफ, दुकान से लौट रहे सिल्क व्यवसायी की गोली मारकर हत्या


परिवार ने कहा- किसी से कोई दुश्मनी नहीं


परिवार के लोगों ने कहा कहना है कि रोशन बुधवार को गांव में ढलाई के लिए गया हुआ था. शाम को काम करने के बाद घर आया और कपड़ा पहनकर निकल गया. इसके बाद सुबह खेत में शव पड़ा मिला. परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.


हत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़े थे. इस पूरे मामले पर गोविंदपुर थाना प्रभारी श्याम पांडेय ने बताया है कि आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 5 मनचलों ने छात्राओं की तस्वीर खींची, ब्लैकमेल कर संबंध बनाया, कहा- वो हाल करेंगे कि सल्फास खाना पड़ेगा