नवादा: जमीन विवाद (Land Dispute) में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना कौवाकोल थाना क्षेत्र के उत्तरी धमनी की है. शंकर चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र प्रमोद चौधरी सोमवार की देर रात शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था. उसी दौरान दो बाइक पर आए पांच की संख्या में बदमाशों ने प्रमोद को पकड़ा और गला रेत कर फरार हो गए. शोर सुनकर परिजन बाहर निकले तो सभी बदमाश फरार हो गए. मृतक के भाई धर्मेंद्र चौधरी ने बताया आनन-फानन में प्रमोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्वजों की जमीन है. चाचा जमीन को बेच रहे हैं जिसका इन लोगों ने विरोध किया था. चाचा मिथिलेश चौधरी और उनके परिवार ने जान से मारने की धमकी तक दी थी. वो जमीन नहीं देना चाह रहे थे. आठ तारीख को चाचा से विवाद हुआ था. सोमवार की देर रात पांच की संख्या में गांव पहुंचकर चाचा और चाचा के परिवार ने गला रेतकर उसके भाई की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में चलती ऑटो पर गिरा पेड़, पांच लोग थे सवार, 2 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
चाचा पर आरोप- वो सरकार जमीन बेच रहे
चाचा पर गंभीर आरोप लगाते हुए धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि चाचा भागलपुर में बिजली विभाग के इंजीनियर हैं. पैसा का रौब दिखाते हैं. गांव में कोई परिवार नहीं रहता है. कौवाकोल में घर बनाकर रहते हैं और पूर्वजों की जमीन बेच रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि पूरा मामला सरकारी जमीन का है. सरकारी जमीन बेचा जा रहा है. कहा कि सरकारी जमीन पर पूर्वज रहते हुए आ रहे हैं. उन्हीं के ये लोग वंश हैं. इसी जमीन को लेकर विवाद है और चाचा उसे बेच रहे हैं.
इधर कौवाकोल थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत की जानकारी मिली है. नवादा रेफर किया गया था उसी दौरान युवक की मौत हो गई. आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Patna News: पीएमसीएच में डॉक्टरों की हड़ताल, BJP ने तेजस्वी पर किया हमला, कहा- कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना