नवादा: नवादा में एक युवक ने रव‍िवार को घर में विवाद के बाद जहर खा लिया. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्‍थ‍ित‍ि गंभीर बनी हुई है. मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी विजय नगर गांव का है. युवक का नाम नीतीश है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्‍पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


नीतीश की मां रुणा देवी ने बताया कि उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. उसका पुत्र कोई काम नहीं करता है. रविवार को जब उसे काम करने के लिए कहा गया तो वह विवाद करने लगे. इसके बाद उसने जहर खा लिया. हालत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला ने बताया कि घर में विवाद के बाद नीतीश जहर खरीदने के लिए बाजार गया था. युवक की हालत काफी गंभीर है. सदर अस्पताल में डॉक्टर युवक का इलाज कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Building: सौ वर्षों के इतिहास में पहली बार आ रहें प्रधानमंत्री, 12 को शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल


युवक ने कहा- गुस्‍से में खा लिया जहर 


सदर अस्‍पताल में इलाजरत युवक नीतश ने बताया कि घर में मां से विवाद के बाद वह बाजार चला गया. बाजार से उसने जहर खरीदा और उसके बाद खा लिया. रुणा देवी ने बताया कि घर पहुंचने पर वह उल्‍टी करने लगा. पूछने पर वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. इसके बाद आसपास के लोगों को उन्‍होंने बुलाया, कुछ लोगों ने जहर खाने की बात कही. इसके बाद सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. रुणा देवी ने कहा कि उसने केवल बेटा को कमाने के लिए कहे थे और उसी के गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्‍पताल पहुंच गई. युवक और उसकी मां से पुलिस इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Saharsa News: सहरसा में पुल की रेलिंग तोड़कर गड्ढे में जा गिरी कार, एक की मौके पर मौत, चार अन्‍य गंभीर