(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: नवादा में दिवाली की रात जुआ खेलने का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, चाकू से गोदकर हत्या
Nawada News: मामला नगर थाना क्षेत्र का है. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मोहल्ले के 35 वर्षीय कुलदीप यादव के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
नवादा: जिले के नगर थाना क्षेत्र में दिवाली की रात जुआ खेलने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या (Nawada News) कर दी गई. हत्या के बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मोहल्ले के 35 वर्षीय कुलदीप यादव के रूप में हुई है. गोंदापुर में रविवार की रात हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या की जानकारी के बाद नगर थाने की पुलिस के द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
12 से 15 की संख्या में लोगों ने किया हमला- पीड़ित परिजन
मृतक के भाई रंजीत चौधरी ने आरोप लगाया कि गांव के ही अनिल चौधरी के द्वारा अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा था. इसका मेरे भाई ने विरोध किया और कहा कि यहां पर जुआ खेलने नहीं देंगे. इस दौरान गुस्से में आए लोगों ने थोड़ी देर के लिए वहां से चले गए और अचानक घर पर आकर दरवाजे पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद गुस्से में मेरे भाई बाहर निकले और मना करने लगे. इस दौरान 12 से 15 की संख्या में रहे लोगों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की और चार बार चाकू मारकर कर हत्या कर दी. परिवार के सदस्य के द्वारा तुरंत घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है- थाना प्रभारी
बताया जा रहा कि कुलदीप यादव प्राइवेट कंपनी पर काम करता था. सभी लोग घर पर दिवाली का पर्व मना रहे थे, लेकिन अचानक खून खराबा के बाद पूरे इलाके में दशक का माहौल कायम हो गया है. इस घटना पर नगर थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि जुआ खेलने के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है. शव को कब्जे में ले लिया गया है. जुआ खिलाने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. प्रथम दृष्टि में परिवार के लोगों नहीं बताया है कि जुआ के लेकर ही विवाद हुआ है. हालांकि पुलिस पूरे मामला पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सीवान में दीपावली की रात बड़ा हादसा, पटाखा से पेट्रोल-डीजल की दुकान में लगी आग, दर्जनों लोग झुलसे