नवादा: 24 सीटों पर हुए बिहार एमएलसी चुनाव के परिणाम आने का सिलसिला जारी है. अब तक कुल 21 सीटों पर विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. मिली जानकारी अनुसार प्रदेश के नवादा सीट पर एनडीए और आरजेडी उम्मीदवार को मात देते हुए राजबल्लभ के भतीजे सह निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव ने बाजी मारी है. उन्होंने कुल 655 वोटों से जीत हासिल की है. मालूम हो कि आरजेडी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर अशोक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया था.


अशोक यादव को 1434 मत हुए प्राप्त 


बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव को 1434 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को 779 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं, तीन बार लगातार एमएलसी रहे जेडीयू प्रत्याशी सलमान रागीव को 707 मत मिले हैं. ध्यान देने वाली बात है कि नवादा में एमएलसी चुनाव में जोरदार टक्कर देखने को मिली. यहां पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद के भतीजे सह निर्दलीय उम्मीदवार अशोक यादव और आरजेडी उम्मीदवार में कांटे की टक्कर थी. बता दें कि नवादा में कुल वोटरों की संख्या 2872 थी, जिसमें से 2862 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था.


बिहार में MLC चुनाव का परिणाम आने से पहले ही मैदान छोड़कर भागा RJD का यह उम्मीदवार, अपनी पार्टी पर ही लगाया गंभीर आरोप


गौरतलब है कि मोतिहारी में भी आरजेडी से बगावत कर मैदान में उतरे महेश्वर सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने पार्टी से टिकट की मांग की थी. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. इस वजह से पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है. 


(नवादा से अमन राज की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime News: सिवान में रिटायर्ड आरपीएफ जवान और उसके बेटे की हत्या, आपसी रंजिश में गोली मारकर उतारा मौत के घाट


Chaiti Chhath 2022: चैती छठ का पहला अर्घ्य आज, पटना शहर में दो दिन के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव, देखें नया प्लान