Nawada News: बिहार के नवादा से सामने आई एक तस्वीर लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी को बड़ा झटका दे सकती है. जो तस्वीर सामने आई है उससे ऐसा लग रहा है कि नवादा में आरजेडी टूट के कगार पर है. आरजेडी को झटका देकर पार्टी के दो विधायक निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार में जुट गए हैं. वहीं क्षेत्र के तीसरे विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र से ही गायब हैं.


रविवार (07 मार्च) को पकरीबरावां में निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव की जनसभा में विधायक विभा देवी ने खुलकर जनता के सामने यह कहा है कि इस बार आप लोग निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव को ही वोट करें. इस दौरान मंच पर रजौली से आरजेडी के विधायक प्रकाश वीर भी मौजूद रहे. वहीं तीसरे विधायक गोविंदपुर विधानसभा से मोहम्मद कामरान अपने क्षेत्र से ही गायब हैं. चर्चा तो है कि मोहम्मद कामरान भी नाराज हैं.


शक्ति सिंह और तेजस्वी यादव का हो रहा विरोध


दरअसल जो तस्वीर सामने आई है उससे ऐसा लग रहा है कि पार्टी से जुड़े विधायक ही पार्टी को कमजोर करने में लग गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्र में पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का भी जमकर विरोध हो रहा है. एक-एक कार्यकर्ता शक्ति सिंह यादव के खिलाफ बड़े-बड़े आरोप लगाकर जनता के बीच अपनी बात रख रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के खिलाफ भी आरजेडी के नेता अपनी बात को रख रहे हैं.


जानिए क्या है वजह


राष्ट्रीय जनता दल ने नवादा के पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी और वर्तमान में विधायक विभा देवी के देवर विनोद यादव को लोकसभा का टिकट नहीं दिया. इसके बाद राजबल्लभ के साथ रहने वाले सभी विधायकों ने आरजेडी का विरोध शुरू कर दिया. अब खुले तौर पर मैदान में भी निर्दलीय प्रत्याशी के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया है.


बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नवादा से आरजेडी ने श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव मैदान में हैं. विनोद यादव के समर्थन में ही आरजेडी के दो विधायकों की तस्वीर आई है. अब देखना होगा कि पार्टी क्या कार्रवाई करती है.


यह भी पढ़ें- RJD को बड़ा झटका, पूर्व विधायक चंदन कुमार ने पार्टी से दिया इस्तीफा, JDU में हुए शामिल