Nawada News: छापेमारी करने जा रही पुलिस की गाड़ी और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 7 पुलिसकर्मी घायल
Nawada Road Accident: हादसे की जानकारी मिलते ही नवादा के एसपी अंबरीष राहुल ने सदर अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से मुलाकात की है और इनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से बातचीत की.
नवादा: नवादा से सोमवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है जहां सड़क दुर्घटना में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है. गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को चिंताजनक हालत में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप छापामारी करने जा रही पुलिस गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में घायल एक पुलिस की हालत गंभीर, पटना रेफर
इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही नवादा के एसपी अंबरीष राहुल ने सदर अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से मुलाकात की है और इनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से बातचीत की. इस मौके पर सिविल सर्जन भी उपस्थित थे. एसपी ने घायल पुलिसकर्मियों के इलाज की बात करते हुए कहा कि सभी लोगों की बेहतर इलाज हो किसी भी चीज में कमी हो तो वे इसके लिए उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
घायलों में 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल
घायलों में 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. बताया जाता है कि देर रात अकबरपुर की पुलिस छापामारी करने रजौली जा रही थी. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जीप में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक पुलिसकर्मी रवीश कुमार की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया है. बहरहाल एसपी घायल पुलिसकर्मियों के इलाज पर नजर रख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Divya Darbar: पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार शुरू, खोलेंगे भक्तों का पर्चा