नवादा: एनएच-31 पर अमेरिका बीघा के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने ई-रिक्शा और टेंपो में टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक सात साल की बच्ची की मौत विम्स पावापुरी में इलाज के दौरान हुई है. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में कुछ की स्थिति चिंताजनक है. उन्हें विम्स पावापुरी में रेफर किया गया है. मरने वालों में एक मासूम, एक सात साल की बच्ची और एक अधेड़ शामिल हैं.


मृतकों की पहचान रोह थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी प्रदीप साहू की चार वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी की मौत हुई है. अमरपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय परमेश्वर मांझी की भी मौत हुई है. इसके अलावा पावापुरी में एक सात साल की बच्ची की मौत इलाज के दौरान हुई है. इस तरह अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं.


ट्रक जब्त, हिरासत में एक व्यक्ति


इस घटना में जख्मी हुए एक अधेड़ समेत पांच लोगों का इलाज चल रहा है. जिस सात साल की बच्ची की मौत हुई है उसकी हालत घटना के बाद से ही गंभीर थी. आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग की. ओवरब्रिज बनाने की भी की मांग की. मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सदर बीडीओ अंजनी कुमार और थाना प्रभारी पवन कुमार पहुंचे. लोगों को समझाया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है.


घटना में घायल प्रदीप ने बताया कि सोनसेहारी गांव में उनके साले की शादी हुई थी. वे लोग नाश्ता करने के लिए अमेरिका बीघा के पास पहुंचे थे. इसी दौरान ई-रिक्शा में ट्रक के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें- Siwan News: नमाज पढ़कर लौट रहे शख्स को मारी गोली, पुलिस की मुखबिरी करता था, रईस खान पर लगा आरोप