(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nawada News: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पर गिरी गाज, लचर व्यवस्था देख CS ने किया सस्पेंड, अब इन्हें मिला प्रभार
सिविल सर्जन की ओर से जारी किए गए पत्र में यह कहा गया है कि उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
नवादा: स्वास्थ्य विभाग ने नवादा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार को शनिवार को सस्पेंड कर दिया है. उनके स्थान पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार नए उपाधीक्षक बनाए गए हैं. लगातार सदर अस्पताल की खामियों से संबंधित खबर आने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है. सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी द्वारा आदेश जारी किया गया है.
बताया जाता है कि कार्य में शिथिलता को लेकर भी कार्रवाई की गई है. पिछले दिनों स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम कार्य संस्कृति से काफी असंतुष्ट दिखे थे. आए दिन लगातार अस्पताल में कुव्यवस्था की बात भी सामने आ रही थी. मरीजों के इलाज में कोताही सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिलने की भी शिकायत आई थी. अब ऐसे में डॉ. अशोक को जिम्मेदारी मिली है. वो जिले में लंबे समय से पदस्थापित हैं.
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई
सिविल सर्जन की ओर से जारी किए गए पत्र में यह कहा गया है कि उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद ये कार्रवाई की गई है. उम्मीद है कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार अब नए उपाधीक्षक के रूप में व्यवस्था को बेहतर करने में सफल होंगे.
बता दें कि सदर अस्पताल में से कई बार लापरवाही की तस्वीर सामने आ चुकी है. कभी मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिल पाता है तो कभी एंबुलेंस. शुक्रवार को ही पकरी बरामा से एक बुजुर्ग अपनी बेटी को लेकर इधर-उधर भटकते दिखा था. उसे ना ही स्ट्रेचर मिला और ना ही एंबुलेंस. अब आनन-फानन में अस्पताल के उपाधीक्षक पर यह कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga Murder: दिनदहाड़े हत्या से दरभंगा में सनसनी, मामूली विवाद में महिला के शरीर को कई बार चाकू से गोदा