Bihar News: बिहार के नवादा में पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के एक वकील के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. घटना के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने दोनों दारोगा को निलंबित कर दिया है. एसपी कार्यालय से रविवार (22 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी गई.
दरअसल, नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा निवासी अधिवक्ता गोपाल कुमार और उनके परिवार से मारपीट का आरोप इन पुलिसकर्मियों पर लगा था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वरीय अधिकारी से जांच करवाई गई. जांच के बाद दोनों दारोगा एसआई नंदलाल यादव और गौतम कुमार विमल को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मामले में आगे की जांच का आदेश भी दिया है.
किस वजह से हुआ विवाद?
अधिवक्ता गोपाल कुमार का कहना था कि उनके दादा का देहांत हो गया था और गुरुवार को तेरहवीं थी. उसी रात उनके घर से 25 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल और एक बैग चोरी किसी ने चुरा लिए. इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा. इसके बाद वे अपनी बहन के साथ थाने पहुंचे. जब उन्होंने शिकायत लिखकर पुलिसकर्मियों को दी तो वे प्राथमिकी दर्ज करने के बदले में 10 हजार रुपये मांगने लगे. इसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से उनका विवाद हो गया.
अधिवक्ता और उनके परिवार से हुई थी मारपीट
इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता गोपाल कुमार और उनके परिवार के साथ मारपीट भी की. परिवार के ही एक सदस्य ने घटना का वीडियो बना लिया था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया था. फिर दूसरे मोबाइल से रिकॉर्डिंग करके वीडियो वायरल कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने वीडियो की जांच करवाई. इसके बाद दोनों दारोगा को निलंबित कर दिया गया. अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच के बाद इन पुलिस पदाधिकारी पर मामला दर्ज होगा.
यह भी पढ़ें: Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार आज से करेंगे प्रगति यात्रा की शुरुआत, जानें- पूरा शेड्यूल