नवादा: बिहार के नवादा में चोरों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए एक साथ 10 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. यह पूरा मामला नवादा जिले के रजौली अनुमंडल क्षेत्र का है, जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पहली घटना रजौली थाना क्षेत्र के मुड़कटवा गांव की है, जहां सच्चिदानंद प्रसाद के घर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.


बताया जाता है कि 1 लाख 40 हजार के जेवर, 55 हजार नगद सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की गई. वहीं दूसरी घटना की बात करें तो नरहट थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 


यहां 9 घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक कृष्णा यादव, बलदेव यादव, बंगाली यादव, मन्नू यादव, रामअवतार यादव, मनोज यादव, बिंदा यादव, अवधेश यादव, इंद्रदेव यादव के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि इन लोगों के घर से पैसे, सोने-चांदी और अनाज की चोरी की गई है. बताया जाता है कि रविवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे और उसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


वहीं गांव के रहने वाले मनोज यादव ने बताया है कि लगभग सभी घरों में हुई चोरी को मिलाकर 10 लाख से भी अधिक की चोरी हुई है. वहीं जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की लेकिन सवाल यह है कि नवादा पुलिस को चोरों ने एक बड़ी चुनौती दी है एक साथ एक ही रात में 10 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.


मामले में नरहट थाना प्रभारी मुन्ना वर्मा ने कहा है कि आवेदन मिला है. लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.


इसे भी पढ़ें: BJP Reaction: विपक्षी एकता पर BJP ने CM नीतीश को दी सलाह, कहा- PM बनने का ‘दिवास्वप्न’ छोड़ बिहार पर ध्यान दें