नवादा: सोमवार (20 मार्च) को नवादा आईटीआई मैदान से होमगार्ड जवान के एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह जिसके बदले हाई जंप लगाने आया था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पकड़ने के बाद नगर थाना लाया गया. उनकी पहचान नवादा के धनौली गांव के वीरेंद्र कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में की गई है. सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि वीरेंद्र कुमार के बदले हाई जंप लगाने के लिए गुड्डू कुमार आया था. वह अपने गले में पट्टी डाल कर हाई जंप लगाने वाला था कि उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. वीरेंद्र भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह भी पकड़ा गया.


सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि नवादा आईटीआई मैदान में 16 मार्च से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है जो 27 मार्च तक चलेगी. सोमवार को बहाली प्रक्रिया के दौरान एक अभ्यर्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन और बायोमीट्रिक कराया. इसके बाद उसे चेस्ट नंबर आवंटित किया गया. फिर अभ्यर्थी ने चेस्ट नंबर को किसी तरह से फर्जी अभ्यर्थी को दे दिया. ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों ने संदेह के आधार पर फर्जी अभ्यर्थी दबोच लिया. गिरफ्तार युवक ने गलती मान ली. 


फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की नजर


इस मामले में एसडीओ ने कहा कि फर्जी अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस गैंग से जुड़े जो भी लोग होंगे उसे बेनकाब किया जाएगा. एसडीओ ने कहा कि होमगार्ड बहाली में फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की पैनी नजर है. अगर कोई सोच रहा है कि फर्जी तरीके से बहाल हो जाए तो यह संभव नहीं है.


पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी


बता दें कि इस बहाली को लेकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. तीन दिन पहले भी सदर एसडीओ ने नालंदा के रहने वाले एक युवक को पकड़ा था. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में पोल्ट्री फार्म के संचालक की हत्या, फोन कर घर से बुलाया और की ताबड़तोड़ फायरिंग