VIDEO: बिहार के इस प्रेमी जोड़े की दिलचस्प है कहानी, रोड़ा बने घर वाले तो प्यार पाने के लिए उठाया ये कदम
Nawada News: पूरा मामला बिहार के नवादा का है. लड़की का कहना है कि लड़के ने उसे नहीं भगाया है बल्कि दोनों ने अपनी मर्जी से कोर्ट में शादी की है. जानिए पूरा मामला.
![VIDEO: बिहार के इस प्रेमी जोड़े की दिलचस्प है कहानी, रोड़ा बने घर वाले तो प्यार पाने के लिए उठाया ये कदम Nawada Viral Video of Girlfriend Boyfriend know about Interesting story of this loving couple of Bihar ann VIDEO: बिहार के इस प्रेमी जोड़े की दिलचस्प है कहानी, रोड़ा बने घर वाले तो प्यार पाने के लिए उठाया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/eb89e85f2315e94a039682dd70f5a6051670949152997169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: प्रेम में अक्सर घर वाले रोड़ा बनते हैं. नवादा में भी एक प्रेमी जोड़े के साथ कुछ ऐसा ही हुआ तो दोनों ने खुद ही अपने प्यार को पाने के लिए प्लान बना लिया. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रेमिका अपनी पूरी बात बता रही है. बिहार के इस प्रेमी जोड़े की कहानी जानकर आप भी कहेंगे कि यह दिलचस्प है. पूरा मामला नवादा और नालंदा से जुड़ा है. इस मामले में लड़की के परिजनों ने थाने में अपहरण की शिकायत की है.
क्या है पूरा मामला?
लड़की ने वीडियो में कहा है कि उसने अपनी मर्जी से भागकर शादी की है. लड़के ने उसे नहीं भगाया है बल्कि दोनों ने अपनी मर्जी से कोर्ट में शादी की है. उसने कहा कि उसके घर वालों ने अपहरण का केस किया है जो झूठ है. साथ ही परिवार वालों से लड़की ने अपील की है कि उसके पति और परिवार के साथ मारपीट न की जाए. मेरे मां बाप जो कह रहे हैं वह झूठ है. हमलोग जहां भी रहें हमलोगों को खुश रहने दिया जाए.
कहना यही चाहती हूं कि किसी को खरोच न आए! नवादा से प्रेमी प्रेमिका का वीडियो वायरल. कहा- मेरा अपहरण नहीं हुआ. अपनी मर्जी से शादी की हूं. वीडियो- नवादा से अमन राज.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/WSMPHTDfQJ
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 13, 2022
चार दिसंबर को कोर्ट में की शादी
बताया जाता है कि लड़की नालंदा की रहने वाली है और वह नवादा में अपनी नानी के यहां रहती थी. वहीं युवक पकरी बरामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लड़की ने वीडियो में यह बयान दिया है कि उसने युवक रितिक कुमार के साथ चार दिसंबर को कोर्ट में शादी की है. इसके बाद से परेशान किया जा रहा है. लड़की ने कहा कि वह बचपन से ही नानी के यहां रहती थी. लड़के से बीते पांच साल से प्यार कर रही है.
युवती ने खुद को और अपने प्रेमी को बालिग बताया है. प्रेमी जोड़े ने अपनी शादी का प्रमाण पत्र भी मीडिया को दिखाया. इस मामले में राजगीर थाना प्रभारी मोहम्मद मुख्तार ने बताया है कि चार दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई है. लड़की बालिक है तो कोर्ट में जाकर बयान दे. नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Comment: तेजस्वी संभालते हैं कमान तो BJP को ही होगा फायदा! सुशील मोदी ने बताया कैसे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)