Nawada News: नवादा में दो प्रेमियों के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, तीन टुकड़ों में किया शव
Wife Killed Husband: 12 मार्च को अनैला गांव से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसके दोनों हाथ-पैर कटे थे. सिर भी कटा था. थोड़ी-थोड़ी दूर पर यह सब फेंका हुआ मिला था. अब हत्याकांड का खुलासा हो गया है.
![Nawada News: नवादा में दो प्रेमियों के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, तीन टुकड़ों में किया शव Nawada Wife Killed Husband With The Help of Two Lovers Bihar Crime News ANN Nawada News: नवादा में दो प्रेमियों के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, तीन टुकड़ों में किया शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/92f94400ca681355ca63f3e0e900c50c1711521661881169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawada Crime News: बिहार के नवादा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक घटना का खुलासा करते हुए महिला और उसके दो प्रेमियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. बीते मंगलवार (26 मार्च) को सदर एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सरिता देवी, उसके दो प्रेमी सुजीत सिंह और रजनीश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के अनैला गांव का है. इस गांव के रहने वाले सुनील रजक की हत्या हुई थी. सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि 12 मार्च को अनैला गांव से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसके दोनों हाथ-पैर कटे थे. सिर भी कटा था. थोड़ी-थोड़ी दूर पर यह सब फेंका हुआ मिला था. रोह थाने की पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत कार्रवाई की है. मृतक सुनील रजक की पत्नी सरिता देवी के बयान के आधार पर ही रोह थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
...और इस तरह पति को हटाने का बनाया प्लान
नवादा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से इस घटना को लेकर जांच के लिए टीम बनाई गई थी. अनुसंधान में यह बात सामने आई कि सुनील रजक की पत्नी सरिता देवी का प्रेम प्रसंग रोह बाजार स्थित रजनीश विश्वकर्मा और मुंबई के रहने वाले सुजीत सिंह से चल रहा है. रजनीश विश्वकर्मा और सुजीत सिंह दोनों पहले मुंबई में साथ में काम करते थे और अच्छे दोस्त भी थे. दोनों का अवैध संबंध सरिता देवी से था. दोनों के अवैध संबंध के बारे में जब महिला के पति को पता चला तो विवाद शुरू हो गया और फिर पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची गई.
हालांकि इसके पहले पत्नी पति को मुंबई जाकर रहने के लिए कहने लगी. पति ने इस बात का विरोध भी किया. जब कुछ नहीं हो सका तो महिला ने दोनों प्रेमी रजनीश विश्वकर्मा एवं सुजीत सिंह के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर रास्ते से हटा दिया. तीनों ने मिलकर नौ मार्च को मौका पाकर अनैला स्थित आरोपित रजनीश विश्वकर्मा की दुकान में ही उसने खुद और दूसरे प्रेमी सुजीत सिंह ने मिलकर सुनील रजक की हत्या गला काटकर कर दी. शव का दोनों हाथ-पैर काटकर अलग कर दिया. फिर बोरा में डालकर नहर में रात में फेंक दिया.
हत्या के बाद पत्नी ने थाने में पति के गायब होने शिकायत की थी. इसके पहले आरोपित सुजीत सिंह मुंबई रवाना हो गया था. जांच के आधार पर सुजीत को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया. उसने गुनाह को स्वीकार कर लिया. उसके अन्य दोनों सहयोगी भी गिरफ्तार कर लिए गए.
यह भी पढ़ें- Watch: होली पर चिराग पासवान का ऐसा डांस नहीं देखा होगा, यूजर्स बोले- 'हाजीपुर का हीरो'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)