पटना: बिहार में बीजेपी एमएलसी और प्रवक्ता नवल किशोर यादव (Nawal Kishore Yadav) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने फतुहा के जेठूली गांव वाले मामले को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. कहा है कि इस मामले के आरोपी बच्चा और उमेश राय जेडीयू नेता हैं. वह पार्टी से पुरानी संबंध रखते हैं. उनको सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. इस मामले की लीपापोती कर दी जाएगी, किसी को इंसाफ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये लोग शराब, बालू, अफीम और गांजे की तस्करी भी करते हैं.


बिहार में अपराधियों की सरकार


बीजेपी नेता आगे बोले कि पुलिस को यह लोग पैसा देते हैं. पुलिस इन लोगों की समर्थक है. उनके संरक्षण में यह लोग ऐसा काम करते हैं. यही कारण है कि ये लोग पुलिस के सामने गोली चलाते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सूबे में अपराधियों की सरकार है इसलिए अपराधी नंगा नाच करेंगे. जाति देखकर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों की पोस्टिंग होती है इसलिए अपराधियों का मनोबल और बढ़ जाता है. यही कारण है कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.


नीतीश का इकबाल नहीं रहा


मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो चुके हैं. सरकार पर उनका कंट्रोल नहीं है और न ही उनकी बात कोई सुनता है. बिहार में माफिया राज है. बिहार में जिंदा वही रहेगा जिसको अपराधी जिंदा रखना चाहेंगे. आगे कहा कि अपराधी जिसको गोली नहीं मारने का मन बनाएंगे केवल वही आदमी जीवित रहेगा, नहीं तो ये सबको निशाना बनाते जाएंगे. यहां से नीतीश कुमार का इकबाल मर चुका है. बिहार अब एक से बढ़कर एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं जिसमें मुख्य आरोपी बच जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor ने उठाया बिहार के ‘शिक्षा बजट’ पर सवाल, कहा- इसमें भी बंदरबांट, नीतीश-लालू को घेरा