गयाः जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के मनुवार गांव में शनिवार की देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की फांसी पर लटकाकर नक्सलियों ने मार डाला. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने दो घरों को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि 16 मार्च 2021 को पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के चार सदस्य को मार गिराया था. इसमें अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार को मारा गया था.
इस घटना को नक्सलियों ने षड्यंत्र बताते हुए अपने साथियों की हत्या के प्रतिशोध में यह घटना को अंजाम दिया है. पर्चा में बताया कि जहर देकर चार नक्सलियों की हत्या कर विस्वासघात किया गया था जिसे पुलिस ने मुठभेड़ बताया था. उसी घटना के प्रतिशोध में शनिवार की देर रात सरजू सिंह भोक्ता के घर को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है. वहीं सरजू सिंह भोक्ता के दोनों बेटा सतेंद्र सिंह भोक्ता और महेंद्र सिंह भोक्ता सहित पत्नी और एक अन्य महिला को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया है.
यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे RJD विधायक हरिशंकर यादव, सड़कों को किया जा रहा चिकना
इलाके को सील कर चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
वहीं, घटना के बाद सीआरपीएफ, कोबरा, गया एसएसपी आदित्य कुमार, सिटी एसपी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हैं. पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव में व्यवधान पैदा करने के लिए नक्सलियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है. घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है. मगध प्रक्षेत्र के आईजी अमीत लोढ़ा ने फोन पर बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.