गया: जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात नक्सली संगठन ने जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने देर रात घर में घुसकर 3 लोगों को गोली मार दी. इस घटना में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 1 अन्य बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.


मिली जानकारी अनुसार मृतक महेंद्र यादव ईंट भट्ठा मालिक है, वहीं दूसरा मृतक रामदयाल रजक है और दुलारचंद साव गंभीर रूप से घायल है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ इमामगंज डुमरिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया है. ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सड़क जाम को हटाने के लिए ग्रामीणों को समझाने जुटी है. लेकिन ग्रामीण हटने को तैयार नहीं हैं.


घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में तीनों लोग बैठ कर बात कर रहे थे. तभी 3 से 4 की संख्या में रहे नक्सली घर में आए और तीनों को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि महेंद्र यादव की पत्नी पिछले चुनाव में मुखिया प्रत्याशी रही थी और चुनावी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने करीब 15 राउंड गोलियां चलाई थीं. उन्होंने पहले लोग घर के बाहर न निकलें का नारा लगाया और उसके बाद घर घुसकर गोली मार दी. फिर जब बाहर जाने लगे तभी देखा की महेंद्र यादव जिंदा है तो फिर आकर उन्हें गोली मार दी और आराम से निकल गए.


इधर, मौके पर पहुंचे इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार ने नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने से साफ इंकार किया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बीती रात 3 लोगों को गोली मारी गयी थी, जिसमें 2 की मौत हो गई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


बिहार: 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों के काम की होगी समीक्षा, पुलिस एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

सुशांत सिंह केस: बीजेपी नेता राम कदम ने रिया और मुंबई पुलिस पर लगाए सांठगांठ के आरोप