बक्सरः सरकारी पैसे के गबन के मामले में जिले के सिमरी अंचल के चक्की प्रखंड के पूर्व नाजिर बैरम अली खां को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अभी वह राजपुर अंचल में नाजिर है. उसपर सिमरी अंचल में कार्यकाल के समय तीन लाख 90 हजार 330 रुपये का गबन का आरोप लगा है. पुलिस ने नया भोजपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है.
नाजिर बैरम अली खां पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा था. इसके खिलाफ चक्की के अंचल पदाधिकारी ने 19 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अंचल पदाधिकारी के अनुसार बैरम अली खां ने वित्तीय वर्ष 2018 से 19 तक का राजस्व संग्रह एवं सैरात बंदोबस्ती के 3 लाख 90 हजार से अधिक रुपये कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया था. इसके बाद वर्तमान अंचलाधिकारी ने चक्की ओपी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई. सरकारी कर्मी अजय कुमार सिन्हा से इसकी जांच कराई गई थी जिसमें आरोप सही पाया गया. इसके बदा से ही नाजिर फरार था.
इस तरीके से पकड़ा गया बैरम अली खां
इस संबंध में चक्की ओपी के थाना प्रभारी जुनैद आलम ने बताया कि नाजिर की बीते कई दिनों से तलाश की जा रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले भी उसके घर छापेमारी की गई थी. इसकी जब उसे भनक लगी तो वह पुलिस को ही धमकी देने लगा. कहने लगा कि घर पर पुलिस के आने से उसके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्य डर रहे हैं. सोमवार को पूछताछ के बाद जेल उसे भेज दिया गया.
नाजिर ने कहा- उसे फंसाया जा रहा
गिरफ्तार नाजिर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस मामले में डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि गबन मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जांच के बाद मामले में गिरफ्तार कर नाजिर को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
ABP Positive Story: प्राइवेट नौकरी छोड़कर सोनू सूद को माना आदर्श, अब पटना में भूखों को खिला रहे खाना
बिहारः फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने वाले 5 दिन के अंदर किए गए गिरफ्तार, लूट की कुछ राशि भी बरामद