मुंबई: एनसीपी नेता माजिद मेमन ने सुशांत सिंह राजपूत पर आपत्तिजनक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत जीवित थे, तो इतने मशहूर नहीं थे, जितने मरने के बाद हुए हैं. इतना ही उन्होंने ये भी कहा कि मोदी और ट्रंप से ज्यादा मीडिया में सुशांत को जगह मिल रही है.


वहीं, इस बयान पर बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि मुंबई में यूडी (अननैचुरल डेथ) केस दर्ज कर मामले की रफा दफा कर रहे थे. अब उनका असली चेहरा सामने आएगा. सुशांत सिंह राजपूत बिहार नहीं बल्कि देश के युवाओं की धड़कन थे. कल के सुपरस्टार थे. अब इस दुनिया में नहीं हैं. यह मीडिया की नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की मांग है कि सुशांत की मौत का जो रहस्य है, उससे पर्दा उठना चाहिए.


नीरज सिंह ने कहा, "परिवार ही नहीं बल्की आम अवाम को भी सुशांत के मामले में इंसाफ चाहिए. किसी की मौत का मातम मना रहे परिवार को साहस देने की बजाए, उन पर ही सवाल करना बड़ी शर्मनाक हरकत है. मीडिया में बात नहीं आती तो गुनहगार तो अंडरवर्ल्ड की शरण में जा चुकी थी."


नीरज सिंह ने कहा कि मौत का मज़ाक ना बनाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह मौत मामले का तमाशा मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र की सरकार ने बनाया है.


यह भी पढ़ें.


सुशांत के परिवार ने लिखा भावुक खत, बेटे को न्याय दिलाने और उनकी मौत पर राजनीति बंद करने की अपील की


सुशांत सिंह राजपूत मामला: शरद पवार बोले- मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा, CBI जांच का हम नहीं करेंगे विरोध