NCP Sharad Pawar Faction Meeting In purnia: पूर्णिया में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार गुट के पूर्णिया जिला कार्य समिती की बैठक मंगलवार (03 सितंबर) को ज़िला अध्यक्ष असलम आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्य समिति की बैठक का उद्घाटन विधिवत रूप से प्रदेश अध्याय राहत कादरी ने के किया. प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा कि हम इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में हम मजबूती से गठबंधन में चुनाव लडेंगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सीट शेयरिंग में सम्मानजनक समझौता हुआ तो ठीक है, वरना हमारी पार्टी बिहार भर में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है.
एनसीपी शरद पवार ने बिहार में ठोका दावा
एनसीपी के राहत कादरी ने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल की सभी सीटों पर हम अपनी दावेदारी पेश करेंगे. यहां के नेता और प्रतिनिधि कोई भी जनता का दुख बांटने वाले नहीं हैं. प्रदेश सचिव मनोज जायसवाल ने कहा कि राहत कादरी के नेतृत्व में नेशनसिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चन्द्र पवार आगे बढ़ रही है. पूर्णिया के ज़िला अध्यक्ष असलम आज़ाद ने कहा कि पूर्णिया जिला में पार्टी का मजबूत जनाधार है. हम यहां मजबूती से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. गठबंधन में हम दो सीट पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इस मौके पर प्रदेश सचिव बेलाल अहमद , अरशद अख्तर, मोबिनुल हक, परवेज आलम, शम्स तबरेज, मजहरूल हक सहित पार्टी के सैंकड़ों नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां एनडीए और इंडिया गठबंधन के घटक दल मुख्य तौर पर मैदान में आमने-सामने होंगे, लेकिन दोनों गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जो घमासान मचेगा वो होना तय है. क्योंकि सभी पार्टियां अपने दांव पेंच चुनाव के समय आजमाती हैं. सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसता है, तो पार्टियां अपने गठबंधन तक को छोड़ देती हैं. अब एनसीपी शरद पवार गुट ने अभी से अपना दावा ठोक दिया है. अब इंडिया गठबंधन इस पर क्या करेगा ये आने वाला समय बताएगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बेगूसराय में अपह्रित लड़की को बेचने के लिए बोला पुलिसकर्मी- थाना मैनेज हो जाएगा