Bihar Exit Poll Results 2024: बिहार में एनडीए गठबंधन एक बार फिर परचम लहराते हुए नजर आ रहा है. बिहार में बीजेपी का नीतिश कुमार, एलजेपीआर और मांझी के साथ किया गया गठबंधन फायदे में है. इस बार 2019 जैसा कमाल फिर होने वाला है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को थोड़े नुकसान के साथ इस बार भी ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी एनडीए गठबंधन को इस बार भी बढ़त हासिल है. 


बिहार में फिर एनडीए गठबंधन उभरा


हालांकि बिहार में बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव के लिहाज से कुछ सीटों पर नुकसान की संभावना है, लेकिन तमाम एग्जिट पोल में एनडीए बिहार में सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर उभर रहा है. यहां इंडिया गठबंधन कुछ एग्जिट पोल में अधिकतम 10 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर नजर आ रहा है. रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल ने तो NDA को 32-37 सीटें दीं हैं, जबकि INDIA गठबंधन को मात्र दो-सात सीटें. 


बता दें कि इस बार एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपीआर, हम और आरएलएसपी मैदान में थी. जबकि इंडिया गठबंधन से बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और मार्क्सवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने उतरी थीं. 2019 में भी महागठबंधन सिर्फ एक सीट किशनगंज ही जीत पाई थी, जो आरजेडी को नहीं कांग्रेस को मिली थी. जबकि एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार भी एनडीए गठबंधन में वही पार्टियां हैं और जीत का आंकड़ा भी कुछ कम नहीं दिख रहा. यानी 2019 वाला कमाल इल बार भी एनडीए करने वाला है. 


एनडीए में किसको मिलेंगी कितनी सीट


कुछ एग्जिट पोल में ये भी बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की पकड़ कुछ कमजोर हुई है. यानी इस बार जेडीयू की सीटें कम हो सकती हैं. जबकि चिराग पासवान बीजेपी के भरोसे पर खरे उतने वाले हैं. कई एग्जिट पोल में बीजेपी बिहार में 13-16 सीटों पर, जेडीयू सात सीटों पर, एलजेपीआर चार सीटों पर, मांझी की हम पार्टी अपनी एक सीट पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. बहरहाल अब चार जून को ही पता चलेगा कि बिहार में एनडीए गठबंधन में बीजेपी को अपनी सहयोगी पार्टियों से कितना फायदा हुआ. 


ये भी पढ़ेंः Republic Matrize Exit Poll: रिपब्लिक भारत के मैटरिज एग्जिट पोल उड़ाएंगे किसकी नींद, बिहार में किसको हो रहा फायदा?