पटना: बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलों का महागठबंधन एकबार फिर आमने-सामने आ गए हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए दोनों ओर से उम्मीदवार उतार दिए गए हैं.


एनडीए की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी विधायक भूदेव चौधरी की ओर से नामांकन का पर्चा भरा गया.


एनडीए के उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है


संख्या बल को देखा जाए तो एनडीए के उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है, लेकिन विपक्ष किसी भी हाल में सत पक्ष को 'वाकओवर' देने के मूड में नहीं है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी दोनों गठबंधन आमने-सामने आ गए थे. चुनाव में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा विजयी हुए थे.


उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए सोमवार की शाम विधानसभा सचिव राजकुमार सिंह ने अधिसूचना जारी की है. अध्यक्ष बीजेपी के कोटे का है इसलिए पहले से ही तय माना जा रहा था कि उपाध्यक्ष जेडीयू कोटे का होगा.


यह भी पढ़ें-


बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई, कई विधायक घायल