हाजीपुर लोकसभा सीट पर कब होगी वोटिंग? जहां पशुपति पारस और चिराग पासवान में मचा है घमासान
Hajipur Lok Sabha Seat: बिहार की राजनीति में इन दिनों हाजीपुर लोकसभा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है. चुनाव की तिथि की घोषणा तो हो गई लेकिन इस सीट को लेकर अभी भी चाचा-भतीजे में घमासान मचा हुआ है.
Hajipur Lok Sabha Seat: पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुका है. चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. बिहार में सातों चरण में चुनाव होने वाला है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा हाजीपुर लोकसभा सीट की हो रही है. हाजीपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव होगा. इस सीट पर चाचा-भतीजे का कलह अभी भी जारी है. एक तरफ चर्चा हो रही है कि यह सीट चिराग के पाले में चली गई है. इस खबर के बाद पशुपति गुट ने एलान कर दिया है कि इस सीट पर पशुपति पारस चुनाव लड़ेंगे. इस एलान के बाद हाजीपुर सीट को लेकर एनडीए में पेंच फंसता नजर आ रहा है.
बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर संभावित फार्मूला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी और जेडीयू क्रमशः 17 और 16 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि चिराग को पांच सीटें दी गई हैं जिसमें हाजीपुर लोकसभा सीट भी शामिल है, जो उनके दिवंगत पिता राम विलास पासवान का गढ़ माना जाता है. वर्तमान में यह सीट चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पास है. इस रिपोर्ट्स के बाद पशुपति गुट ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का साफ मैसेज दे दिया है. इससे एनडीए में चिराग और पशुपति को लेकर मामला उलझता जा रहा है.
चिराग पासवान ने की अपील
वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा के बाद लोजपा आर के प्रमुख चिराग पासवान ने एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'चुनाव आयोग द्वारा दुनिया के सबसे बड़े जीवंत लोकतंत्र में चुनावी महापर्व की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं. लोकसभा चुनाव-2024 में, मैं देश के सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. खासतौर पर मैं वैसे युवा मतदाताओं से आग्रह करता हूं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. युवा अपनी वोट की ताकत पहचानें और अपने बेहतर भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें.'
आगे उन्होंने लिखा कि 'लोकतंत्र का यह महोत्सव देश और प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने का माध्यम है. इस महापर्व का उत्सव सभी मतदाता हर्ष और उल्लास से मनाएं और अपनी भागीदारी जरूर निभाएं. आपकी भागीदारी से ही लोकतंत्र की नींव और मजबूत होगी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाएगी.'
सात चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि देश में लोकसभा का अगला चुनाव सात चरणों मे होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.
ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: NDA में मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स लाई रंग, संतोष सुमन को मिला तीन मंत्रालय