Upendra Kushwaha: चुनावी मैदान में पवन सिंह से टक्कर को हल्के में देखते हैं उपेंद्र कुशवाहा, कहा- 'सिर्फ और सिर्फ मीडिया...'
Upendra Kushwaha attack on Pawan Singh: काराकाट सीट से पवन सिंह के चुनाव लड़ने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. वहीं, बुधवार को पवन सिंह को उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया.
Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अभिनेता व प्रत्याशी पवन सिंह को काफी हल्के में लिया. कुशवाहा काराकाट से एनडीए समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. वहां एक जून को मतदान होना है. काराकाट लोक सभा क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह गायक पवन सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. 'इंडिया' गठबंधन के भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. काराकाट में पवन सिंह काफी चर्चा हो रही है. पवन सिंह चुनाव को त्रिकोणीय बना दिए हैं. हालांकि एनडीए प्रत्याशी कुशवाहा ने कहा कि पवन सिंह सिर्फ और सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया में हैं.
पवन सिंह के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा का जवाब
उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में थे. वे एनडीए प्रत्याशी सह विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. कुशवाहा ने ठाकुर के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पवन सिंह के प्रत्याशी होने के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि जो जमीन का आदमी है, वोटर उसके साथ है. पवन सिंह धरातल से जुड़े हुए नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि पवन सिंह धरातल पर नहीं हैं.
केके पाठक सनकी अधिकारी- कुशवाहा
शिक्षा विभाग के एसीएस को लेकर सवाल पर आरएलएम के अध्यक्ष ने कहा कि केके पाठक एक सनकी अधिकारी हैं. इससे पूर्व भी वे कई बार इस अधिकारी को सनकी बता चुके हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसमें दो मत नहीं है. बीच में तुगलकी फरमान जारी करने से हर किसी को असहज लगता है. पाठक सीएम से भी ऊपर है? इस सवाल पर कहा कि कोई भी अधिकारी सीएम से ऊपर नहीं है. पाठक सीएम की भी बात नही सुनते हैं? इस पर कुशवाहा ने कहा कि विभागीय हर निर्णय में सीएम ध्यान दें, यह संभव नहीं है.
'कुशवाहा समाज क्वालिटी देख रहा'
काराकाट से एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि जनता पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है. मोदी जी ने आज देश को विकास का रास्ता दिखाया है. कुशवाहा वोटरों की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि कुशवाहा क्वांटेंटी नहीं क्वालिटी देख रहा है. उसके लिए सिर्फ एनडीए गठबंधन है. उन्होंने कहा कि पूरा कुशवाहा समाज एनडीए के साथ है. उन्होंने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को अधिक से अधिक मतों से विजयी दिलाने की बात कही.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh Phone Number: काराकाट में इस तरह जनता का दिल जीत रहे 'पावरस्टार', पवन सिंह दे रहे फोन नंबर