चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे जारी कर दिए हैं. फाइनल आंकड़े के मुताबिक बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो एनडीए के खाते में 125 सीटें आयी हैं जबकि शुरुआती लड़ाई में आगे चल रहा महागठबंधन 110 पर ही रुक गया.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/36pRPVP


पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 44,281 नए मामले सामने आए हैं और 512 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 86 लाख 36 हजार 12 पर जा पहुंचे हैं. कोरोना के इस समय कुल 4 लाख 94 हजार 657 एक्टिव केस हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/35lzfiC


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर अपने नाम किया. दिल्ली पर मिली जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2Ue0WTQ


बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छह बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. चुनाव नतीजों के बाद आज पहली बार पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी ने बिहार में 74 सीटों पर जीत दर्ज की है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3eUPGFK


बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. एआईएमआईएम की इस जीत को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ओवैसी पर हमला बोला है. दिग्विजय ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि AIMIM ने चुनाव लड़कर बीजेपी की मदद की है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2Ufo3gX