Nitish Government Oath: नीतीश कुमार के साथ इन आठ मंत्रियों ने ली शपथ, संतोष सुमन के साथ निर्दलीय MLA भी शामिल
NDA Government Oath: नीतीश कुमार ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली है. इसके साथ ही आठ अन्य ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ली. इनमें बीजेपी, जेडीयू और 'हम' शामिल है.
पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एकबार फिर पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गए हैं. आज शाम (28 जनवरी) राज्यपाल ने राजेंद्र आर्लेकर ने राजभवन में नीतीश कुमार सहित 9 लोगों तो मंत्री पद की शपथ दिलाई. एनडीए के इस नई मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary), विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इनके अलावा बीजेपी की तरफ से डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू की तरफ से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह (Sumit Kumar Singh) और 'हम' से संतोष कुमार सुमन ने गोपनीयता की शपथ ली.
एनडीए की सरकार बिहार में सत्तारूढ़
राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश कुमार सहित आठ अन्य को पद पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही एनडीए की सरकार बिहार में एक बार फिर सत्तारूढ़ हो गई. नीतीश के शपथ लेते ही जय श्री राम के नारों से राजभवन गूंज गया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे.
डेढ़ साल पहले नीतीश ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था
वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. नीतीश कुमार ने आज यह कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में उनके लिए ‘चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी के सहयोग से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. लगभग डेढ़ साल पहले उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था.