Chirag Paswan: शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस आरोप के बाद बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है. वहीं, इस पर चिराग पासवान ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि क्या वह हमारे एनडीए गठबंधन के नेता हैं? मैं यह जानना चाहता हूं. वह आरजेडी से विधानसभा चुनाव लड़े थे. इसलिए विधिवत तौर पर एनडीए गठबंधन के साथी वह हैं या नहीं? यह मुझे नहीं मालूम, लेकिन वह एनडीए गठबंधन में हैं तो इस तरह की बयानबाजी उचित नहीं है.
आगे उन्होंने कहा कि वह खुद एक राजनीतिक परिवार से आते हैं भले खुद सक्रिय राजनीति में नहीं हैं और उनके परिवार के सदस्य को आगे भी चुनाव लड़ना है सब करना है ऐसे नाम लेकर पासवानों के ऊपर इस तरीके से उंगली उठाना गठबंधन में उनके परिवार के सदस्य के लिए यह उचित नहीं है.
चिराग पासवान का जवाब
चिराग पासवान ने चेतन आनंद का बिना नाम लिए कहा कि वह सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए नहीं हैं उनकी बात पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देना कोई जरूरी नहीं है, लेकिन हां उनके परिवार के कई सदस्य सक्रिय राजनीति में हैं वह हमारे मुख्यमंत्री की कृपा पर जेल से वह बाहर आए हैं और किस संगीन आरोप में वह जेल के अंदर थे. किस समाज के खिलाफ आरोप पर वो जेल गए थे और फिर उसी समाज के ऊपर आरोप लगा रहे हैं.
चिराग पासवान को लेकर चेतन आनंद ने खड़े किए सवाल
बता दें कि चेतन आनंद ने चिराग पासवान के एनडीए में होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसको लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया है. चेतन आनंद ने फेसबुक पर लिखा, "सच में अब वह समय आ गया है कि चिराग जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो एनडीए में हैं भी या नहीं? मांझी जी द्वारा खाली एनडीए की सिर्फ एक सीट थी इमामगंज जहां एनडीए की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा फंसी थी. दीपा मांझी जी के सामने कोई जितेंद्र पासवान खड़े थे. वह 37 हजार वोट ले आते हैं! यह बताता है कि या तो आप इसलिए नहीं गए कि आप वहां वोट ट्रांसफर नहीं करा सकते थे, या आप जीतन राम मांझी जी को उनके घर में उन्हें नीचा दिखाना चाहते थे, या फिर जन सुराज से अंदरखाने आपकी कोई 'डील' थी!"
ये भी पढ़ें: Wakf Amendment Bill: वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर NDA में दो फाड़, जेडीयू ने जताया विरोध