Gopal Mandal: जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल ने अपने ही सांसद अजय कुमार मंडल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मंगलवार को अजय कुमार मंडल के खिलाफ जमकर बोला. उन्होंने कहा कि सांसद की कोई बीमारी है उनकी लाचारी है जीतने के बाद जनता भाड़ में जाए उससे कोई मतलब नहीं है. पांच साल तक तक तो हम लोग चुनाव जीता दिए. अब कोई लेना देना नहीं है. पांच साल बाद फिर समय आएगा नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नाम पर चुनाव जीत जाएगा फिर 5 साल बाद दर्शन होगा.


निशाने पर रहे अजय कुमार मंडल


गोपाल मंडल ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान अजय कुमार मंडल कोई गांव नहीं जाते थे एक बार बरिअरपुर की तरफ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद नीतीश कुमार ने हमसे कहा कि लोगों को समझाइए. इसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर अजय कुमार मंडल से माफी मंगवाए. ये सब इनमें बीमारी है. कुर्सी मिल गई. हम तो शुरू से जुझारू रहे हैं. कुछ होता है तो दौड़कर जाते हैं उन लोगों को दौड़ने की बीमारी नहीं है.


पब्लिक को सुनने वाले नहीं हैं अब- गोपाल मंडल


आगे जेडीयू एमएलए ने कहा कि अजय कुमार मंडल को गोपालपुर में कई पहचानता नहीं है. लोग पूछते थे आप कौन हैं? मोदी जी की लहर में चुनाव जीत गए. पिछले चुनाव में एक लाख वोट से चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार गोपालपुर में 40 हजार से बढ़त बनाए उसी बढ़त से वो चुनाव जीते. अब पब्लिक को सुनने वाला कोई नहीं हैं. पब्लिक से कोई नाता नहीं है. 5 साल के बाद फिर आएंगे. इस बार कलम की लड़ाई में ही पांच साल चला जाएगा. गठबंधन में हम भी हैं. अजय कुमार मंडल का विरोध नहीं करते हैं उनको अलर्ट करते हैं.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार को कहा, ‘बूढ़ा’, विजय सिन्हा के जवाब से मचा घमासान