Chirag Paswan: सीएम नीतीश कुमार से आज (28 मार्च) एलजेपी आर प्रमुख चिराग की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद सांसद चिराग पासवान ने कहा कि 40 सीट जितने में कोई संदेह नहीं है. 2019 में तीन दल थे तो 39 सीट जीते थे आज के तारीख में हम लोग 5 दल हैं दो और मजबूत दल हमारे गठबंधन में हैं. ऐसे में पूरे विश्वास के साथ नामांकन में हम लोग गए हैं. जिस तरह से माहौल है लोगों का जो उत्साह है यह अपने में दर्शाता है कि बिहार की 40 सीट जीतेंगे. यह सिर्फ बिहार का माहौल है. देश में भी 400 पार का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने दिया है उसको भी हम लोग सरलता से पूरा करेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर है. 


आरजेडी पर उपेंद्र कुशवाहा ने साधा निशाना


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी रणनीति दुरुस्त है. एनडीए पूरी मजबूती के साथ, तमाम रणनीति हम लोग की बन गई है. 40 में 40 सीट हम लोग जीतेंगे. जो लक्ष्य है उसको पूरा करेंगे. आरजेडी के सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कुछ भी बन जाए. जनता के बीच उनकी बात नहीं बनने वाली है इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है. 


श्रवण कुमार का पप्पू यादव पर तंज


वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा पीएम मोदी जी और नीतीश कुमार जी ने जो काम किया है. ये हर घर के लिए, हर बिरादरी के लिए, हर धर्म के लिए, हर मजहब के लिए काम किया है. इस आधार पर 40 की 40 सीट हम लोग जीतेंगे. जनता तैयार है. मतदान की तिथि का इंतजार है. 19 तारीख फर्स्ट फेज को चुनाव होगा उसी दिन सब पता चल जाएगा. पप्पू यादव के मामले पर मंत्री ने कहा पप्पू यादव से पूछिए वह लालू यादव को प्रणाम करने गए थे, लेकिन आशीर्वाद नहीं मिला. अपना उनका काम करना चाहिए था.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan Party: चिराग पासवान को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी