Bihar Election 2024: बिहार विधान सभा के चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले अब सरगर्मी बढ़ गई है. राजधानी पटना में आज (20 अक्टूबर) एनडीए की एक बड़ी बैठक होने वाली है. बिहार में होने जा रहे चार सीटों के उपचुनाव को लेकर यह बैठक बुलाई गई है. बैठक बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर होगी. पांच देश रत्न मार्ग स्थित सम्राट चौधरी के सरकारी आवास में दोपहर 2:00 बजे एनडीए के नेताओं का जमावड़ा जुटेगा.
एनडीए के घटक दल के नेता भी रहेंगे मौजूद
एनडीए के घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है उनकी स्थिति को कैसे मजबूत किया जाए और इन चार सीटों पर एनडीए की जीत कैसे सुनिश्चित हो? इसको लेकर बैठक में रणनीति बनाई जाएगी. सम्राट चौधरी के आवास पर रखी गई इस बैठक में एनडीए घटक दल के कई नेता भी मौजूद रहेंगे.
एनडीए की चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इमामगंज की सीट पर अपनी बहू दीपा मांझी को उतारने का फैसला किया है. हालांकि एक सीट जेडीयू के खाते में है. जेडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि बिहार में विधानसभा की चार सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज पर उप चुनाव होने जा रहा है. एनडीए इन सीट पर जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. एनडीए और महागठबंधन के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: जेडीयू ने गिरिराज सिंह पर आंखें तरेरी तो सांसद बोले- 'मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक...'