विधानसभा चुनाव में NDA की होगी जीत, CM नीतीश के नेतृत्व में बिहार बनेगा आत्मनिर्भर- शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी और चुनाव के बाद फिर से नीतीश कुमार 5 साल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बनकर बिहार का बागडोर संभालेंगे.
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के लिए किए गए काम के लिए थैंक-यू बोलने के लिए बिहार बीजेपी के नेताओं ने बिहार के 70 जगहों पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया और मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए उन्हें धन्यवाद और बधाई दी.
सीएम नीतीश की नेतृत्व में बिहार बनेगा आत्मनिर्भर
पार्टी के इस कार्यक्रम में शामिल होने दरभंगा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी और चुनाव के बाद फिर से नीतीश कुमार 5 साल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बनकर बिहार का बागडोर संभालेंगे. उनके नेतृत्व में बिहार आत्मनिर्भर बनेगा.
एनडीए के पक्ष में आएगा फैसला
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने बड़ी लड़ाई लड़ी है. ऐसे में जिस प्रकार बिहार में लोकसभा चुनाव का परिणाम एनडीए के पक्ष में आया था ठीक उसी प्रकार बिहार विधानसभा के चुनाव में भी एनडीए के पक्ष में फैसला आएगा.
पीएम मोदी ने वाजपेयी जी का सपना किया साकार
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दो भागों में बंटे मिथिला को जोड़ने वाली पुल का उद्घाटन करके मिथिला को जोड़ने का काम किया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जो सपना था, पीएम मोदी ने उसे साकार किया है. पुल बन जाने से मिथिला राजधानी पटना से काफी नजदीक हो गई है.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कल तक जो कांग्रेसी वो कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे मगर तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन मोदी सरकार ने राम मंदिर बनाने की तारीख भी बता दी और तीन तलाक, धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक कर दिया. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है. अब जो भी भारत माता की जय करेगा हम उनकी ही जय करेंगे.