Nawada News: नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डेल्हुआ-कुतरुचक के बीच सकरी नदी की बाढ़ में शुक्रवार को दो लोग फंस गए. एसडीआरएफ टीम को गया से बुलाया गया. दोनों लोगों को बचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काफी मशक्कत की गई. प्रशासन ने दोनों को सुरक्षित निकाल लिया. फंसे लोगों की पहचान नागेश्वर यादव के 55 वर्षीय पुत्र बिसो यादव और बाबूलाल यादव के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा प्रशासन
मिली जानकारी के अनुसार डेल्हुआ गांव से कुछ लोग नदी पार कर रहे थे. इसी बीच नदी में बाढ़ आ गई. इससे आधा दर्जन से अधिक लोग पानी में फंस गए, लेकिन इसमें बहुत लोग किसी तरह अपनी जान बचा ली जबकि दो लोग फंसे रह गए. वहीं, मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, लेकिन पानी का सैलाब सभी डरे हुए थे. इसकी सूचना गोविंदपुर बीडीओ को दी गई. जानकारी पाते ही बीडीओ कुमार शैलेंद्र और पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. घटना की जानकारी जिला प्रशासन के आला अधिकारी को दी गई. एसडीआरएफ टीम को भी बुला लिया गया.
एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
एसडीएम पीयूष कुमार ने कहा कि बाढ़ का पानी काफी तेज आ गया है. इसी दौरान दो लोग नदी में फंस गए जिन्हें एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. जानकारी मिलते ही तीन घंटा के अंदर हम लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाले हैं. ग्रामीण ने बताया था सुबह 6:00 बजे ही नदी में फंसे थे, लेकिन हम लोगों को काफी देर के बाद जानकारी दी गई. नदी में एक जगह पर काफी ऊंचाई है उसी स्थान पर एक दूसरे को पकड़ कर दोनों व्यक्ति बैठे थे. दोनों लोग सुरक्षित हैं. दोनों व्यक्तियों का मेडिकल जांच कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: युवक नालंदा से किशोरी को लेकर भागा पटना, होटल में किया यौन शोषण, अब मामला पहुंचा थाना