Exclusive: विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बिहार NDA में बिखराव! श्याम रजक पर भड़के नीरज बबलू
JDU and BJP Reaction on Special State Status: जेडीयू ने केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. वहीं, बीजेपी ने इस मांग पर नाराजगी जताई है.
Bihar Politics: जेडीयू ने बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे. पिछड़ा हुआ राज्य बिहार है. संसाधनों का आभाव है. बिहार मजबूत होगा तभी देश विश्व गुरु बनेगा. केंद्र सरकार में जेडीयू की भागीदारी है, लेकिन जो सुविधा मिल रही है वह पर्याप्त नहीं है. इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए ताकि तेजी से विकास हो. वहीं, श्याम रजक की इस मांग पर बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फालतू का बयानबाजी श्याम रजक को नहीं करना चाहिए.
श्याम रजक ने की पुरजोर मांग
श्याम रजक ने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका गए. समझौता हुआ कि बिहार में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी का ब्रांच खुलेगा. रेल ब्रिज बिहार में बन रहा है. काम हो रहा है, लेकिन यह सब छोटा प्रयास है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तब ही पीएम मोदी का भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना पूरा होगा. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो बिजली, सड़क, रोजगार में कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. विशेष राज्य का दर्जा मिलने के लिए जो मापदंड होना चाहिए उसको नीति आयोग ने बदल दिया, लेकिन जो पहले मापदंड था उस पर बिहार पूरी तरह से खरा उतरता है.
जेडीयू महासचिव ने आगे कहा कि बिहार में बाढ़ सबसे बड़ी समस्या है. पीएम मोदी ने कहा कि हम नेपाल से बात कर बैराज बनाएंगे लेकिन यह सब छोटा प्रयास होगा. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो निवेशक आएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा. सीएम नीतीश सीमित संसाधन में बिहार का विकास तो कर रहे हैं. अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन तेजी से विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा चाहिए. 2005 में जब नीतीश सीएम बने तब से बिहार में काफी काम हुआ है.
पंकज चौधरी के बयान पर जेडीयू की प्रतिक्रिया
वहीं, इसी साल जुलाई में लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लिखित में जवाब दिया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है. 2012 की अंतरिम मंत्रालयी समूह की रिपोर्ट का हवाला दिया था. इस पर श्याम रजक ने कहा कि पंकज चौधरी का कहना था कि मापदंड के अनुसार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है. देखिए जब कोई बच्चा कमजोर होता है तो उसको विशेष सुविधा दी जाती है. बिहार कमजोर है विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
श्याम रजक को नीरज बबलू ने दी नसीहत
वहीं, विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बीजेपी कोटे के मंत्री नीरज बबलू जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर भड़क गए. नीरज बबलू ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से दूसरे को मिर्च मसाला मिल जाता है. विशेष राज्य का दर्जा मिले उस क्राइटेरिया में बिहार नहीं आता है. विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर जो सुविधाएं मिलती हैं उससे ज्यादा सुविधाएं पीएम मोदी ने बिहार को दी है. सबसे ज्यादा पैसा बिहार को मिला. विकास की गति और तेज होने वाली है. रोड, स्वास्थ्य, पर्यटन हर क्षेत्र में केंद्र ने बिहार को पैसा दिया. विशेष पैकेज मिला है. विशेष राज्य का दर्जा से ज्यादा दिया गया.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: जातीय गणना पर क्या बोल गए चिराग पासवान कि उनकी सहयोगी JDU बिफरी? RJD ने भी दे दी नसीहत