सहरसा: बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी लगातार हमलावर है. पूर्व मंत्री और विधायक नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने बुधवार को कार्तिकेय सिंह के विभाग को बदलने को लेकर जमकर बोला. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विभाग बदलने से कुछ नहीं होता है. जिस तरह से पूरे राज्य और देश में पता चला कि कानून मंत्री फरार चल रहे हैं और उन पर दर्जनों मुकदमे हैं उनका विभाग बदल देने से चेहरा नहीं बदल जाएगा.


पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विभाग बदलने से कुछ नहीं होने वाला है. लोगों को झांसा देने के लिए विभाग बदला गया है. यहां तो अली बाबा चालीस चोर वाली स्थिति है. यहां पूरा का पूरा मंत्री मॉडल भ्रष्टाचार में लिप्त है. ज्यादातर मंत्री आपराधिक मामले में लिप्त हैं. सब पर कहीं न कहीं मामला चल रहा है जो पूरी बिहार की जनता देख रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने की CM नीतीश के हिम्मत की बात, अब इस बात पर BJP नेता ने जताई नाराजगी


बस आदेशों का हो रहा पालन


इस दौरान नीरज बबलू ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में किस तरह के लोग थे और आज देखिए महागठबंधन की जो सरकार बनी है उसमें कैसे-कैसे लोगों को नीतीश कुमार ने लाया है. नीतीश कुमार को मजबूरन ऐसे-ऐसे लोगों को मंत्री बनाना पड़ा और उसके नीचे बैठकर उनकी बातों का और उनके आदेशों का पालन कर रहे हैं. ये उनको समझ में आ रहा है कि बिहार कैसे चल रहा है. राज्य और पूरे देश के लोग देख रहे हैं.


नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार का मान या सम्मान क्या होता है ये जरूर एहसास होता होगा. जो बात कहकर एनडीए को छोड़कर गए थे कि उन्हें बीजेपी की ओर से अपमानित किया जाता है. ये अपमान और सम्मान क्या होता है ये जरूर उनको पता चला होगा और एहसास हुआ होगा.


यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव फिर भड़के, कहा- BJP के 300 से ऊपर MP और एक हजार से अधिक विधायकों पर आज तक रेड नहीं