Bihar BJP: बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर शनिवार को जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'तेजस्वी यादव पागल हो गए हैं, वह बकवास करते रहते हैं'. नीरज कुमार सिंह ने बीजेपी के जन सहयोग कार्यक्रम में कहा, 'वह (तेजस्वी यादव) बेरोजगार हो गए हैं इसलिए बेतुकी बयानबाजी करते हैं. अब वह सिर्फ जनता को गुमराह करने में लगे हैं. जब वे सत्ता में थे, तब खजाना लूटने में व्यस्त थे.'
राहुल गांधी पर नीरज बबलू का हमला
मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से 'वही लोग डरते हैं जो चोर होते हैं'. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जन सहयोग कार्यक्रम आयोजित करती है जो सोमवार से शनिवार तक चलता है. इसमें समस्याएं लेकर आने वाले लोगों के लिए हर तरह के काम किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज भी हमने 20-25 लोगों के काम किए हैं. इस कार्यक्रम में हर दिन दो मंत्री मौजूद रहते हैं. सोमवार से शनिवार तक लोगों की समस्याएं सुनी जाती हैं.
बीजेपी ने शुरू की जनसुनवाई
बता दें कि बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम 'सहयोग' की शुरुआत की गई. आठ महीने बाद फिर से शुरू किए गए इस कार्यक्रम में बिहार के मंत्री संतोष सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान का निर्देश दिए. इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही दिलीप जायसवाल ने इसकी शुरुआत की. उन्होंने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि सिर्फ लोगों की समस्या को सुनना नहीं है सीएम नीतीश की तरह उसका समाधान भी करना है.