Bihar Politics: आरजेडी ने जेडीयू का मतलब- 'जहां दारू अनलिमिटेड' बताया, भड़के नीरज कुमार
JDU Reaction: जेडीयू और आरजेडी में पार्टी के नामकरण को लेकर विवाद छिड़ गया है. आरजेडी ने जेडीयू को "जहां दारू अनलिमिटेड" कहा, जबकि जेडीयू ने आरजेडी पर "राष्ट्रीय जहरीली दल" होने का आरोप लगाया.
Bihar Politics: जेडीयू और आरजेडी के बीच पार्टी के नामकरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दोनों दल के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सबसे पहले आरजेडी ने जेडीयू के नाम को लेकर सोशल मीडिया 'एक्स' पर शुक्रवार को तंज कसा. आरजेडी ने जे का मतलब- जहां, डी का मतलब- दारू और यू का मतलब-अनलिमिटेड बताया है. इस पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी का मतलब 'राष्ट्रीय जहरीली दल' है.
आरजेडी के बयान पर जेडीयू का पलटवार
नीरज कुमार ने कहा कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. याद है ना नीतीश कुमार पर जब अपमानजनक शब्द का प्रयोग लालू प्रसाद यादव ने किया था तो मैंने कैदी नंबर 3351 निकला था. आरजेडी मतलब राष्ट्रीय जहरीला दल है. यह वह दल है जिसने समाज में जहर घोला है जाति का, धर्म का, भ्रष्टाचार और वंशवाद का, परिवारवाद का और सैलरी घोटाला का जहर घोला है.
Patna, Bihar: JD(U) spokesperson Neeraj Kumar says, "Naming changes will ruin things—history is a witness that such changes have led to political embarrassment. If you like hearing good names, then consider Rashtriya Janata Dal, which stands for 'National Poisonous Party,' as it… pic.twitter.com/nUDLVGUdNA
— IANS (@ians_india) October 24, 2024
'अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं'
जेडीयू प्रवक्ता से जब पूछा गया कि आपकी पार्टी को दारू के नाम से संबोधित किया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि उत्पादन मध्य निषेध अधिनियम का आरोपी कौन है? उनके दल के विधायक हैं इसलिए हमने कहा कि अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं और अगर संकल्प लिया है और उसके खिलाफ मंतव्य दे रहे हैं तो कान पड़कर गांधी जी के सामने माफी मांगिए. साफ तौर पर नीरज कुमार ने नाम विवाद पर राष्ट्रीय जनता दल को कड़ी नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, जहरीली शराब या थिनर की गुत्थी में उलझा मामला