नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षा 2021 का रिजल्ट बीते दिनों घोषित किया गया. इस नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स हर साल भाग लेते हैं. इस साल भी बहुत से कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठे थे. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – neet.nta.nic.in
हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कैंडिडेट्स की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी रिजल्ट भेजा है और वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर भी परिणाम देख सकते हैं. इस साल नीट परीक्षा में बिहार के जिन कैंडिडेट्स ने टॉप किया है उनमें जिया बिलाल की रैंक सबसे ऊपर है. जेया ने 720 में से 715 अंक पाकर बिहार में पहला स्थान पाया है.
दर्श कौस्तुभ बने सेकेंड टॉपर –
मधुबनी के जिया बिलाल ने बिहार में टॉप किया है और उनकी ऑल इंडिया रैंक 19 है. उन्होंने 99.9987 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है. बिलाल के बाद दूसरे स्थान पर रहे पटना के दर्श कौस्तुभ. दर्श ने 720 में से 706 अंक प्राप्त किए हैं और पूरे बिहार में उनका दूसरा स्थान है. इनका पर्सेंटाइल रहा 99.9964.
बिहार से हुए और भी सेलेक्शन –
बिहार से इस बार और भी स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है. यहां के रमन बनर्जी का भी सेलेक्शन हुआ है और उन्हें 705 अंक मिले हैं. रमन की ऑल इंडिया रैंक 103 है. इसी तरह अमन हर्ष ने 696 अंक और प्रिंस प्रियदर्शी ने 691 अंकों के साथ नीट परीक्षा पास की है. अमन की ऑल इंडिया रैंक 241 और प्रिंस प्रियदर्शी की ऑल इंडिया रैंक 390 है.
यह भी पढ़ें: