NEET Paper Leak: किसी के पिता तो किसी के फूफा ने कोटा से बुलाया, कितने में और कैसे हुई डील? कबूलनामा में सब साफ
NEET Paper Leak News: नीट पेपर लीक मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कबूलनामे में यह बात सामने आई है कि 30 से 32 लाख रुपये में एक परीक्षार्थी से डील हुई थी.
NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में पटना से गिरफ्तार आरोपित छात्र आयुष, अनुराग यादव, अभिषेक, शिवनंदन और सेटर के कबूलनामे में सब कुछ साफ हो गया है कि कैसे और कितने रुपये में इस परीक्षा को सेट किया गया था. इस कांड में किसी अभ्यर्थी के पिता तो किसी के फूफा तक शामिल हैं.
आयुष ने अपने कबूलनामे में पटना पुलिस को कहा है कि उसके पिता ने फोन कर कोटा से बुलाया था. उसने कहा, "पापा ने फोन पर बताया था कि वापस पटना आ जाओ. यहां नीट परीक्षा पास कराने की सेटिंग हो गई है. चार और पांच मई की रात मैं पिताजी के साथ सिकंदर अंकल के पास गया जहां नीट का प्रश्न और उत्तर रटाया जा रहा था. इसकी पहले से मुझे कोई जानकारी नहीं थी. परीक्षा देने के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया."
आयुष के पिता ने क्या कहा?
छात्र आयुष के पिता अखिलेश कुमार ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आयुष के पिता ने कहा, "सिकंदर ने कहा था 40 लाख लगेगा सब सेट है. बेटा पास हो जाएगा. मैंने लोभ में आकर इसे स्वीकार कर लिया. अपने बच्चे का सारा कागजात सिकंदर के पास जमा कर दिया. सिकंदर बच्चे को चार मई की रात प्रश्न पत्र रटवाने ले गया. कहा कि जब आपका बच्चा आयुष पास कर जाएगा तब रुपया दीजिएगा."
22 वर्षीय छात्र अनुराग ने कहा कि वह नीट की तैयारी के लिए कोटा में रहकर पढ़ाई करता था. उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु जो नगर परिषद दानापुर जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि कोटा से वापस आ जाओ. परीक्षा की सेटिंग हो चुकी है. मैं कोटा से वापस आ गया. चार मई की रात में अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास मुझे छोड़ा गया. यहां पर नीट की परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दी गई. रात्रि में रटवाया गया. मेरा सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में था. परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वही प्रश्न सही-सही परीक्षा में मिल गया. परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ लिया."
सेटर ने कबूल कर लिया जुर्म
नीट पेपर लीक में शामिल सेटर ने भी पुलिस को बताया है कि कितने रुपये में कैसे डील हुई है. सेटर नीतीश कुमार ने पुलिस को बताया है कि उसकी दोस्ती सिकंदर प्रसाद यादवेंदु से है. सिकंदर से उसकी मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में अमित आनंद के साथ हुई थी. बातचीत के सिलसिले में ही कहा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कर बच्चा को पास कराता हूं. इस पर सिकंदर ने बताया कि उसके पास भी 4-5 लड़के हैं. सभी नीट की तैयारी कर रहे हैं. अमित आनंद और मैंने कहा था कि 30-32 लाख रुपये लगेंगे. इस पर सिकंदर तैयार हो गया.
यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में मंत्री श्रवण कुमार का तेजस्वी यादव पर निशाना, संदिग्धता को लेकर कही बड़ी बात