NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में पटना से एक और आरोपित सुरेंद्र कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 4 दिनों के लिए सुरेंद्र कुमार को रिमांड पर लिया है. पटना एम्स से 4 स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी के बाद सुरेंद्र कुमार का नाम आया. इसके बाद उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गई.


सुरेंद्र कुमार का नाम कैसे आया?



दरअसल सीबीआई को शक है कि सुरेंद्र कुमार परीक्षा माफिया और गिरफ्तार पटना एम्स के स्टूडेंट्स के बीच बिचौलिया है. पटना एम्स के गिरफ्तार स्टूडेंट्स इस बिचौलिया के संपर्क में थे. पटना एम्स के स्टूडेंट्स ने पूछताछ में सुरेंद्र कुमार का नाम बताया है. इसके बाद इसे भी बीते गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया.

गिरफ्तार सभी चार छात्र भी सीबीआई की रिमांड पर


बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार को सीबीआई की टीम ने बिहार से ही उठाया है. अब पटना एम्स के चारों स्टूडेंट्स और सुरेंद्र सबको आमने-सामने बैठा कर सीबीआई पूछताछ करेगी. हाल ही में पटना से पंकज उर्फ आदित्य जो गिरफ्तार हुआ था उस पर शक है कि हजारीबाग से ट्रंक से प्रश्न पत्र चोरी करने के बाद इन चारों एमबीबीएस के छात्रों को सॉल्व करने के लिए दिया था. इन चारों ने पेपर सॉल्व किए थे. पटना एम्स के गिरफ्तार स्टूडेंट्स को भी सीबीआई ने रिमांड पर लिया है.

10 मेडिकल स्टूडेंट्स पर पेपर सॉल्व करवाने का शक


बता दें कि पंकज और राजू भी सीबीआई की रिमांड पर हैं. एम्स स्टूडेंट्स, सुरेंद्र, पंकज और राजू को भी आमने-सामने बैठा कर सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी. गिरफ्तार आरोपित छात्रों का नाम चंदन कुमार, राहुल कुमार, करण जैन और कुमार शानू है. इसमें तीसरे साल के तीन और दूसरे साल का एक स्टूडेंट है. कुल 10 मेडिकल स्टूडेंट्स से पेपर सॉल्व करवाने का शक है. इसमें से छह बिहार और चार झारखंड के हैं. सीबीआई की टीम बाकी छात्रों की भी तलाश में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Patna News: IGIMS से पटना के कई रूट में बस सेवा शुरू, ऐप से चेक करें रियल-टाइम, क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं? जानें