NEET Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है इसका कनेक्शन बिहार के कई जिलों के साथ अलग-अलग राज्यों से भी जुड़ता जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम एक्शन ले रही है और लगातार गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. इस मामले में एक कनेक्शन रोहतास से भी जुड़ा है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने जिन 13 आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया है उसमें से 38 साल का बिट्टू सिंह रोहतास का रहने वाला है. मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु का निजी ड्राइवर बताया जा रहा है.


बिट्टू कुमार सिंह रोहतास के गढ़नोखा के रहने वाले चंद्रमा सिंह का पुत्र है. परिवार के लोगों ने बताया है कि वह ड्राइवर का काम करता है. पिछले कई सालों से वह पटना में रह रहा है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि जो गाड़ी चलाता है उसका नीट पेपर लीक मामले में क्या संलिप्तता है? घर के लोगों ने फंसाने की बात कही है.


तीसरी-चौथी कक्षा तक ही पढ़ा है बिट्टू


बिट्टू के बारे में जानकारी मिली है कि वह पहले गांव में ही रहकर ट्रैक्टर चलाता था. बस तीसरी-चौथी कक्षा तक ही पढ़ा है. बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है. बाद में पटना में किसी के यहां कार ड्राइवर बन गया. उसके बच्चे और परिवार के अन्य लोग गांव में ही रहते हैं. बिट्टू के भाई सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में कहीं से बिट्टू की कोई संलिप्तता नहीं है. उसे फंसाया जा रहा है, वह निर्दोष है.


बता दें कि सिकंदर यादवेंदु दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर है. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. गौरतलब हो कि पांच मई को पूरे देश के कई केंद्रों पर नीट 2024 की परीक्षा हुई थी. परीक्षा के दिन ही पेपर लीक का मामला सामने आ गया था. आर्थिक अपराध इकाई इस पूरे मामले की अब जांच कर रही है. अब तक पेपर लीक से जुड़े कई साक्ष्य मिल गए हैं.


यह भी पढ़ें- Sakshamta Pariksha Phase 2: बिहार में 26 से 28 जून तक होने वाली सक्षमता परीक्षा स्थगित, नई तिथि का अपडेट जानें