NEET Paper Leak Mastermind Sanjeev Mukhiya: नीट पेपर लीक मामले की जांच अब आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने सीबीआई को सौंपी दी है. सीबीआई ही इस केस की जांच करेगी. इस नीट पेपर लीक को लेकर मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की चर्चा देश भर में हो रही है. वह पुलिस की गिरफ्त से फरार है. उसको लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. यह बात सामने आई है कि कैसे उसने पहले से ही प्लान बना लिया था कि उसे क्या करना है और कैसे गायब रहना है.


नालंदा का रहने वाला संजीव मुखिया नूरसराय अंतर्गत उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है. पांच मई को नीट की परीक्षा थी और उसके बाद से ही उसने कार्यालय जाना बंद कर दिया था. जब उद्यान महाविद्यालय की ओर से 14 मई को पत्र जारी कर कारण पूछा गया तो उसने जवाब में कहा कि छह मई से अचानक उसकी (संजीव मुखिया) तबीयत बिगड़ गई है. उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. इसी कारण उसे 6 मई से 5 जून तक छुट्टी दी जाए. यानी उसने कुल 31 दिन की छुट्टी मांगी. हालांकि उसकी छुट्टी मंजूर नहीं हुई लेकिन वह खुद ही छुट्टी पर चलता रहा.


उद्यान महाविद्यालय से सामने आई ये बात


इस मामले को लेकर मंगलवार (25 जून) को एबीपी न्यूज़ की टीम उद्यान महाविद्यालय पहुंची. कार्यालय अधीक्षक प्रणय कुमार पंकज ने बताया कि संजीव कुमार फिलहाल नहीं आ रहा है. वह पिछले लगभग सात साल से यहां पोस्टेड है. प्रणय कुमार पंकज ने कहा कि उन्हें खबरों से ही संजीव कुमार के बारे में पता चला है. इसके बाद पत्र जारी कर उसे बुलाया गया था. कहा कि पिछले दिनों पटना से एक जांच टीम पूछताछ करने के लिए आई थी. संजीव ने छुट्टी का लेटर दिया था लेकिन उसमें स्पष्ट कुछ नहीं लिखा हुआ था इसलिए छुट्टी स्वीकृत नहीं की गई थी.


प्रणय कुमार ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में यूनिवर्सिटी को बता दिया है कि बिना सूचना के संजीव गायब है. जैसे ही यूनिवर्सिटी से दिशा-निर्देश आएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. नीट पेपर लीक पर प्रणय कुमार पंकज ने कहा कि ऑफिस के बाहर वह क्या कर रहा है यह हमें पता नहीं है. कार्रवाई हो रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar IAS Transfer Posting: पटना के जिलाधिकारी समेत 6 आईएएस का तबादला, चंद्रशेखर सिंह फिर बने DM, देखें लिस्ट