NEET Paper Leak Case 2024: नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग में सीबीआई की टीम की पूछताछ जारी है. बीते बुधवार (26 जून) की दोपहर से सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है. आज गुरुवार (27 जून) को भी टीम की पूछताछ जारी है. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक समेत सात लोगों से सीबीआई की टीम सीसीएल गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. ओएसिस स्कूल के तीन स्टाफ को छोड़ दिया गया है. कुल 10 लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया था. एहसानुल हक को सीबीआई ने कस्टडी में ले लिया है.


सीबीआई ने पेपर लीक में क्या कुछ पूछा?



  • सूत्रों के अनुसार एहसान उल हक से पूछा गया कि आपके केंद्र का प्रश्न पत्र पहले ही बाहर कैसे पहुंचा?

  • पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया, सिकंदर के बारे में पूछा गया.

  • पूछा गया कि परीक्षा माफिया से संपर्क आपने किया तो किस तरह संपर्क साधा गया?

  • अभ्यर्थियों से पैसों का लेनदेन हुआ या नहीं? हुआ तो किस तरह?

  • पूछा गया कि प्रश्न पत्र कितने बजे हस्तगत हुआ?

  • रिसीविंग की टाइम पूछी गई

  • डिजिटल लॉक नहीं खुलने पर प्रश्न पत्र कैसे बांटा गया?

  • बिहार ईओयू की ओर से मूल प्रश्न पत्र की पैंकिंग व पैकिंग ट्रंक में छेड़छाड़ के आरोप के बारे में पूछा गया.


इससे पहले बीते बुधवार को सीबीआई की एक टीम हजारीबाग स्थित एसबीआई शाखा भी पहुंची थी. यहां पर नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र रखे गए थे. यहां बैंक के अधिकारियों से सवाल पूछे गए. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक नीट परीक्षा कराने के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर थे. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल वाले सेंटर से पेपर लीक हुआ है इसका शक है.


बता दें कि पटना में पुलिस को नीट परीक्षा का जला हुआ प्रश्न पत्र मिला था. उस पर जो सीरियल कोड लिखा था वह ओएसिस स्कूल का था. उस बुकलेट नंबर पर इसी केंद्र पर एक बच्ची ने कमरा नंबर 18 में नीट की परीक्षा दी थी. एहसानुल हक से सीबीआई की टीम ने बुधवार को उनके घर पर पूछताछ की थी. कई दस्तावेज जब्त किए थे.


नीट की परीक्षा पांच मई को थी. पटना में लर्न प्ले स्कूल की छत पर पुलिस को जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे. इसी स्कूल में चार मई की रात अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर दिया गया था. रात भर उत्तर रटवाया गया था. अब इस केस को सीबीआई ने ले लिया है और जांच जारी है.


यह भी पढ़ें- 'BJP के साथ नहीं होते नीतीश कुमार तो...', लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा नेता का बड़ा खुलासा