NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में धनबाद से गिरफ्तार आरोपी बंटी को सीबीआई की टीम पटना लेकर निकल गई है. धनबाद के झरिया से गिरफ्तारी हुई है. पेपर लीक मामले में धनबाद से यह दूसरी गिरफ्तारी है. सीबीआई की विशेष अदालत में बंटी को पेश किया जाएगा व रिमांड मांगी जाएगी. झारखंड के धनबाद से पहली गिरफ्तारी आरोपी अमन की हुई थी. सीबीआई ने 3 जुलाई को अमन को गिरफ्तार किया था. धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. वह हजारीबाग का रहने वाला है. उसी से पूछताछ में बंटी का लोकेशन मिला है. 


तीन जुलाई को अमन के साथ साथ बंटी के घर भी सीबीआई टीम ने छापेमारी की थी. तब बंटी फरार हो गया था. कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने उसकी एक एक्सयूवी गाड़ी जब्त कर ली थी. अब गिरफ्तारी हो गई है. अमन व बंटी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. सीबीआई को शक है कि रॉकी, संजीव मुखिया का करीबी है . अमन व बंटी की पेपर लीक मामले में अहम भूमिका है. बंटी पैसों के लेनदेन व एडमिशन का काम भी करता था. छापेमारी में उसके आवास से कैश, कुछ बैंक खाते के दस्तावेज, जमीन के कागजात सीबीआई ने जब्त किए हैं.


सीबीआई कड़ी जोड़ने में जुटी


वहीं , जहां तक अमन की बात है तो 4 जुलाई को उसको धनबाद से पटना लाया गया था. सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था. सीबीआई  ने रिमांड की भी मांग की. 4 जुलाई को अमन को 4 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया. सूत्रों के अनुसार हजारीबाग से गिरफ्तार ओसेस स्कूल के प्रिंसिपल आरोपी एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, हजारीबाग के पत्रकार जमालुद्दीन, चिंटू, अमन को आमने सामने बैठाकर सीबीआई टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ में मास्टरमाइंड, पैसे के लेनदेन, फरार रॉकी और संजीव मुखिया का ठिकाना इत्यादि की जानकारी ली जा रही है. रिमांड मिलने के बाद बंटी को भी इनके साथ बैठाकर पूछताछ होगी


हजारीबाग गैंग की खंगाल रही है कनेक्शन 


वहीं, अमन का हजारीबाग गैंग से क्या कनेक्शन है? उसकी जानकारी सीबीआई टीम ले रही है. सीबीआई रिमांड पर आरोपी चिंटू और मुकेश से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद अमन की गिरफ्तारी हुई थी. चिंटू से पूछताछ में यह पता चला था कि अमन फरार चल रहे आरोपी रॉकी का खास आदमी है. रॉकी मास्टर मांइड संजीव मुखिया का रिश्तेदार है. संजीव मुखिया भी फरार है. चिंटू संजीव मुखिया का गुर्गा है. सीबीआई को शक है कि रॉकी व अमन ने नीट का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उसको पटना व रांची के एमबीबीएस स्टूडेंट से हल कराया व उसके बाद नीट अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र व उत्तर दिए गए व उत्तर रटवाया गया.


एमबीबीएस स्टूडेंट तक जुड़े हैं तार


अमन व अब बंटी के जरिए रॉकी, संजीव मुखिया व पेपर हल करने वाले एमबीबीएस स्टूडेंट तक सीबीआई टीम पहुंचना चाहती है. सीबीआई को शक है कि हजारीबाग से ओसेस स्कूल से पेपर लीक हुआ है. शक है कि यह संजीव मुखिया तक पहुंचा व उसने अपने गुर्गे चिंटू को प्रश्नपत्र मोबाइल पर भेजवाया. रॉकी, अमन ने एमबीबीएस स्टूडेंट से पेपर हल करवाया. उसके बाद प्रश्नपत्र और उत्तर पटना के लर्न प्ले स्कूल में अभ्यर्थियों को दिए गए व उत्तर रटवाया गया. इसी स्कूल की छत पर जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे. उसके सीरियल कोड की जांच में पता चला कि यह ओसेस स्कूल का है.


ये भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ को लेकर एक्शन में मोदी सरकार, केंद्र ने बनाया 'मास्टर प्लान'