NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. सीबीआई ने सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कसा है. सीबीआई ने मेडिकल के तीन छात्रों को शनिवार को गिरफ्तार किया. तीनों छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे और सॉल्वर गैंग के हिस्से थे. कुमार मंगलम बिश्नोई, दीपेंद्र कुमार और शशिकांत पासवान को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार राजस्थान के भरत पुर में पढ़ाई कर रहे थे. एग्जाम वाले दिन 5 तारीख को ये दोनों हजारीबाग मौजूद थे. नीट यूजी के पेपर सॉल्व कर रहे थे.


जबकि शशिकांत पासवान सॉल्वर गैंग का किंगपिंग बताया जा रहा है जिसे पटना से गिरफ्तार किया गया है. शशिकांत का संबंध पंकज और रॉकी से है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) की उपाधि प्राप्त करने वाले शशिकांत पासवान उर्फ ​​शशि उर्फ ​​पासु, कुमार और रॉकी के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पंकज और रॉकी पर हजारीबाग से प्रश्नपत्र चुराने के आरोप लगे हैं. 


राजस्थान में आरोपी कर रहे थे पढ़ाई


आरोपी कुमार मंगलम को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया और वह एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है. आरोपी दीपेंद्र शर्मा भी भरतपुर का रहने वाला द्वितीय वर्ष का छात्र है. गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई ने प्रश्नपत्र हल करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में कथित अनियमितता से जुड़े छह मामलों में एजेंसी ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सीबीआई ने बीते गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना के चार एमबीबीएस छात्रों समेत पांच लोगों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था. एम्स-पटना के छात्रों पर नालंदा के कुख्यात ‘सॉल्वर गैंग’ को लीक हुए पेपर को हल करने में मदद करने का आरोप है. 


ये भी पढे़ं: Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद के बीच गया में दुकानदारों ने दिया सौहार्द का मैसेज, जानें पूरी बात