NEET Paper Leak: नीट मामले में CBI की गया में छापेमारी, आरोपी शिवनंदन की खंगाली कुंडली
Neet Paper 2024 Case: नीट-यूजी’ प्रश्नपत्र के कथित लीक मामले में सीबीआई लगातार एक्शन में है. वहीं, मंगलवार को सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम गया के बाराचट्टी पहुंची.
NEET Paper Leak: नीट पेपर कथित लीक मामले में सीबीआई की टीम गया के बाराचट्टी के हरैया गांव में मंगलवार को पहुंची. जहां का इस मामले में एक आरोपित शिवनंदन कुमार है. जो जेल में बंद है. 5 मई को नीट की परीक्षा संचालित की गई थी. नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम गया के बाराचट्टी पहुंची. सीबीआई की टीम ने बिहार सहित कई राज्य में लगातार कार्रवाई कर रही है. आरोपी शिवनंदन के पिता रामस्वरूप यादव उर्फ साधु यादव को सीबीआई की टीम ढूंढ रही है. वहीं, आरोपी शिवनंदन के चाचा निरंजन यादव से 4 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की.
सीबीआई ने हरैया स्थित गांव से निरंजन यादव को हिरासत में लेकर उसके लाइन होटल काहुदाग स्थित आवास पर घंटों पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने साक्ष्य लेकर वापस लौटी है. इस संबंध में स्थानीय बाराचट्टी थाना की पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है.
परिजनों से की घंटों पूछताछ
नीट पेपर कथित लीक के आरोपी के परिजन भी इस संबंध में कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीबीआई ने परिजनों से शिवनंदन की संपति और नीट पेपर लीक मामले की जानकारी आदि संबंध में घंटों पूछताछ की. सीबीआई आरोपी के परिजन के सभी सबंधित परिवार वालों की कुंडली अपने साथ लेकर गई है.
बिहार से आठ लोगों की गिरफ्तारी
वहीं, बता दें कि सीबीआई ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ प्रश्नपत्र के कथित लीक मामले में एक अभ्यर्थी समेत दो और लोगों को पटना से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी की संख्या 11 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नालंदा निवासी नीट-यूजी अभ्यर्थी सन्नी और गया निवासी अन्य अभ्यर्थी रंजीत कुमार के पिता को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक बिहार से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने छह प्राथमिकी दर्ज की हैं. बिहार में दर्ज प्राथमिकी प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज प्राथमिकी अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें: Patna News: राजधानी में लगाए जाएंगे 5 अत्याधुनिक फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट के साथ एस्केलेटर की सुविधा कहां मिलेगी?