NEET Paper Leak: राजधानी पटना में रविवार (05 मई) को नीट की परीक्षा हुई थी. इसमें पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई थी. अब पटना पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पेपर लीक हुआ है या नहीं इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन हुआ है. अब तक 13 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. पटना एसएसपी ने एसपी सेंट्रल चंद प्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है जिसमें दो डीएसपी रैंक के अफसर और छह इंस्पेक्टर शामिल हैं.
गिरफ्तार अभ्यर्थी ने पुलिस के सामने किया है बड़ा दावा
इस केस में दारोगा तेज नारायण सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है. इस मामले में पुलिस ने आयुष नाम के भी एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. आयुष ने पुलिस की पूछताछ में यह दावा किया है कि रविवार को परीक्षा थी, लेकिन उसे चार मई को ही रात में प्रश्न पत्र मिल गया था. प्रश्न पत्र बिल्कुल वही था जो पांच मई को पूछा गया था.
आयुष ने दावा किया है कि उसके साथ कुछ और अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाया गया था. आयुष की इस बात का जिक्र एफआईआर में है. पुलिस आयुष के दावे की सच्चाई पता कर रही है. एसआईटी आयुष सहित एक-एक आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. केस के आईओ तेज नारायण सिंह ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए पटना सिविल कोर्ट के एसीजेएम की अदालत में पेश किया था. उन्होंने अग्रसारण प्रतिवेदन में लिखा है कि आरोपितों ने नीट का प्रश्न पत्र लीक कर कदाचार किया है.
उधर एनटीए ने प्रश्नपत्र लीक की खबरों को निराधार बताया है. सूत्रों की मानें तो रांची से केंद्रीय एजेंसियों से पटना पुलिस को सूचना मिली थी कि नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराने की कोशिश की जा रही है. पटना पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की थी. इसके बाद 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था.
छह मई को पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने लिखित बयान जारी करते हुए कहा था कि पेपर लीक हुआ या नहीं ये संवेदनशील विषय है. अभी निष्कर्ष देना सही नहीं होगा क्योंकि ये 24 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य से जुड़ा अति संवेदनशील बिंदु है. पटना पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Anant Singh: 'लाओ सिगरेट रे...', सवाल-जवाब में उलझे अनंत सिंह का स्विंग हुआ मूड! खूब बोले