NEET Paper Leak News: नीट पेपर लीक मामले में जांच कर रही सीबीआई टीम की पटना के बेऊर जेल में 13 आरोपियों से पूछताछ खत्म हो गई है. अभी इस केस से जुड़े सात आरोपी सीबीआई की रिमांड पर हैं. सात आरोपियों में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, हजारीबाग के पत्रकार जमालुद्दीन, मनीष, आशुतोष, चिंटू और मुकेश से पूछताछ चल रही है. ये सभी चार जुलाई तक रिमांड पर हैं.
सूत्रों के अनुसार रिमांड पर लिए गए आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ हुई है. सूत्रों की मानें तो सभी आरोपियों और उनके रिश्तेदारों के छह महीने के कॉल डिटेल्स, बैंक खाते, ट्रैवल हिस्ट्री और संपत्तियों को सीबीआई की टीम खंगालेगी. बताया जाता है कि नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया तक सीबीआई पहुंचना चाहती है. हालांकि वह फरार है. संजीव मुखिया का गुर्गा रॉकी भी फरार है. छापेमारी चल रही है.
चिंटू से पूछताछ में रॉकी की काफी जानकारी मिली है. रॉकी की ससुराल (हरनौत, नालंदा) में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार नीट परीक्षा के बाद ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक इंडोनेशिया गए थे. किस उद्देश्य से गए थे और किसने मिले यह जानकारी ली जा रही है.
इस एंगल पर भी सीबीआई कर रही जांच
फरार संजीव मुखिया व गिरफ्तार अन्य आरोपियों की परीक्षा माफिया रवि अत्रि से कोई कनेक्शन है या नहीं इस एंगल से भी सीबीआई की टीम जांच कर रही है. पूछताछ में ज्यादा फोकस इस पर किया जा रहा है कि मास्टरमाइंड कौन है? कैसे पेपर लीक हुआ? कितने रुपयों का लेनदेन हुआ? पेपर सॉल्व करने वाले एमबीबीएस के स्टूडेंट की भी तलाश जारी है.
बता दें कि बेउर जेल में जो 13 आरोपी बंद हैं उनमें छह परीक्षा माफिया, चार अभ्यर्थी और तीन अभिभावक हैं. 13 आरोपियों में पटना के दानापुर का आयुष राज, रोहतास का बिट्टू कुमार, दानापुर का अखिलेश कुमार, समस्तीपुर का सिकंदर यादवेंदु, पटना के नेपाली नगर का आशुतोष कुमार, पटना के ही एकंगरसराय का रोशन कुमार, गया जिले का नीतीश कुमार, समस्तीपुर का अनुराग यादव, रांची का अभिषेक कुमार, गया के बाराचट्टी का शिवनंदन कुमार, रांची का अवधेश कुमार, पटना का अमित आनंद और समस्तीपुर की एक महिला रानी कुमारी शामिल है.
हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक का शक
उधर सीबीआई को शक है कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक हुआ है. शक है कि यह संजीव मुखिया तक पहुंचा और उसने अपने गुर्गे चिंटू को प्रश्नपत्र मोबाइल पर भिजवाया. चिंटू और रॉकी ने एमबीबीएस स्टूडेंट से पेपर सॉल्व करवाए. इसके बाद प्रश्नपत्र और उत्तर पटना के लर्न प्ले स्कूल में अभ्यर्थियों को दिए गए. इसी स्कूल की छत पर जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे. उसके सीरियल कोड की जांच में पता चला कि यह हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का है.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: राज्यसभा भेजे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा का पहला रिएक्शन, 4 लोगों का नाम लेकर क्या कहा?