NEET Paper Leak Case Update: पांच मई 2024 को हुई नीट की परीक्षा के दौरान जैसे ही पेपर लीक की बात सामने आई तो हड़कंप मच गया था. इस मामले में अभ्यर्थी, परिजन और सेटर तक की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद अलग अलग खुलासे हो रहे हैं. आर्थिक अपराध इकाई की टीम जांच कर रही है. कई साक्ष्य जुटाए गए हैं. अभ्यर्थियों और उनके परिजनों ने स्वीकार कर लिया है कि कैसे-कैसे उन लोगों ने सेटिंग कराई है. अब इस मामले में नया एंगल सामने आया है. पेपर लीक में चिंटू और पिंटू की एंट्री हुई है.


बताया जाता है कि चिंटू और पिंटू भी दोनों अभ्यर्थी हैं. चिंटू के पास सुबह 9 बजे परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र आया था. चिंटू संजीव मुखिया के गांव के बगल का रहने वाला है. हालांकि अभी इन दोनों से पूछताछ नहीं हुई है. बीते गुरुवार को ईओयू की एक टीम दिल्ली रवाना हुई है. जांच के बाद इनसे भी पूछताछ हो सकती है.


उधर नीट पेपर लीक मामले में जेल में बंद अभ्यर्थियों ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है. आज उस पर सुनवाई होगी. इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार पर गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराने का आरोप है. ईओयू प्रीतम से भी पूछताछ करेगी. लगातार प्रीतम पर भी सवाल उठ रहे हैं. सत्ता पक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साध रहे हैं.


संजीव मुखिया बताया जा रहा पेपर लीक का मास्टरमाइंड


आपको बता दें कि इस केस में नालंदा के रहने वाले संजीव मुखिया की भी तलाश है. वह नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम को उसकी तलाश है. संजीव मुखिया का नाम पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों में सामने आ चुका है. वह जेल की हवा भी खा चुका है. वह नालंदा महाविद्यालय के नूरसराय ब्रांच में कार्यरत है. तकनीकी सहायक के तौर पर काम करता है.


यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: सवालों के घेरे में तेजस्वी यादव के PS की भूमिका, EOU करेगी पूछताछ, अब साथ में तस्वीर भी आई