NEET Paper Leak News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की पत्नी की तस्वीर को लेकर सियासी गलियारे में बवाल मच गया है. एक तरफ आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तस्वीर दिखाई और सवाल उठाए तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी ने एक्स पर भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि नालंदा के संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है. इस पर जेडीयू ने रिएक्शन दिया है.


नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के मुख्य आरोपित संजीव मुखिया की पत्नी और सीएम नीतीश कुमार की फोटो दिखाने को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोमवार (24 जून) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं. तस्वीर तो किसी के साथ हो सकती है. तेजस्वी का नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि वह बताएं जिन पर आरोप लगा है.






आरजेडी ने एक्स पर शेयर की हैं कई तस्वीरें, उठाए सवाल


बता दें कि आरजेडी ने एक्स पर नीतीश कुमार और संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. नीट पेपर लीक मामले को लेकर सवाल उठाए हैं. आरजेडी ने एक्स पर लिखा, "NEET पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है? क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी NDA से चुनाव लड़ चुकी हैं? जदयू की नेत्री रही हैं."


आगे लिखा, "क्या सीधे मुख्यमंत्री आवास तक इनकी पहुंच नहीं है? नालंदा के ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ताकतवर स्थानीय मंत्री का यह परिवार बेहद करीबी है. क्या CMO के शक्तिशाली अधिकारी से इनके गहरे ताल्लुकात है या नहीं? क्या यह सत्य नहीं है कि सत्ता शीर्ष के सीधे हस्तक्षेप के कारण ही तीसरे चरण की BPSC शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी होने के बावजूद यह परिवार खुला घूम रहा है."


यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: संजीव मुखिया का JDU से 'कनेक्शन'! किंगपिन को बचाया जा रहा? मनोज झा का बड़ा खुलासा